भारत गैस प्लांट में माक ड्रिल

जागरण संवाददाता हिसार धांसू रोड स्थित भारत गैस प्लांट में बुधवार को माक फायर ड्रिल आय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:02 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:02 PM (IST)
भारत गैस प्लांट में माक ड्रिल
भारत गैस प्लांट में माक ड्रिल

जागरण संवाददाता, हिसार : धांसू रोड स्थित भारत गैस प्लांट में बुधवार को माक फायर ड्रिल आयोजित कर राहत व बचाव कार्यों का मूल्यांकन किया गया। ड्रिल के दौरान आपदा घोषित होते ही एमरजेंसी आपरेटर सेंटर कार्यान्वित हुआ और प्लांट के अंदर सभी संसाधन, बचाव उपकरण व मशीनरी एकत्रित की गई। सबसे पहले आपदा के प्रभाव का आंकलन किया और इसके बाद राहत व बचाव कार्य आरंभ कर दिए। इस दौरान प्लांट इंचार्ज मानबाशीष मुखर्जी, जिला राजस्व अधिकारी बिजेंद्र भारद्वाज, सेफ्टी ऑफिसर नीतिन बजाज, शिफ्ट अधिकारी रवि कुमार ने आपदा के बाद इससे काबू पाने के लिए की गई गतिविधियों की समीक्षा की और कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। ड्रिल के दौरान फायर फाइटिग प्रणाली के संचालन को लेकर भी मूल्यांकन किया गया। गौरतलब है कि हिसार में भारत गैस प्लांट सहित कुल चार इकाइयों ऐसी हैं, जिन्हें केमिकल, रेडिएशन, न्यूक्लियर तथा बॉयोलोजिकल खतरों को लेकर चिन्हित किया गया है। इसलिए ऐसी मॉक ड्रिल प्लांट, प्रशासनिक विभागों व एजेंसियों के बीच आपसी तालमेल का आंकलन करने के लिए नियमित रूप से की जाती हैं। इसका मकसद ऐसी इकाइयों में काम करने वाले कर्मियों को आपदा की स्थिति में सुरक्षित बाहर निकलने तथा स्थिति को नियंत्रित करने के बारे में प्रशिक्षित भी करना है।

chat bot
आपका साथी