Bharat Bandh Updates: किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित, जानें कौन कौन सी ट्रेन हुई रद

किसान आंदोलन के कारण रेवाडी-भिवानी भिवानी-रोहतक भिवानी-हिसार एवं हनुमानगढ-सादुलपुर श्रीगंगानगर-फतूही रेलखण्ड पर रेल यातायात प्रभावित है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने जानकारी देते हुआ बताया कि किस तरह से रेल सेवा प्रभावित हुई है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 01:50 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 01:50 PM (IST)
Bharat Bandh Updates: किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित, जानें कौन कौन सी ट्रेन हुई रद
भारत बंद के चलते हरियाणा में जानें कौन कौन सी रेल सेवा बाधित हुई है

जागरण संवाददाता, हिसार। आंदोलनकारियों के भारत बंद का व्‍यापक असर ट्रेन सेवा पर पड़ा है। इसके कारण यात्रियों को बहुत परेशानी भी झेलनी पड़ी है। किसान आंदोलन के कारण रेवाडी-भिवानी, भिवानी-रोहतक, भिवानी-हिसार एवं हनुमानगढ-सादुलपुर श्रीगंगानगर-फतूही रेलखण्ड पर रेल यातायात प्रभावित है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार उपरोक्त आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेलसेवायें निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेगी।

रद रेलसेवायें

1. गाडी संख्या 04787, भिवानी-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद रहेगी।

2. गाडी संख्या 04782, रेवाडी-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद रहेगी।

3. गाडी संख्या 04835, हिसार-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद रहेगी।

4. गाडी संख्या 04892, हिसार-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद रहेगी।

5. गाडी संख्या 04754, श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद रहेगी।

6. गाडी संख्या 04753, बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद रहेगी।

7. गाडी संख्या 04736, अम्बाला-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद रहेगी।

8. गाडी संख्या 04755, बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद रहेगी।

9. गाडी संख्या 02472, दिल्ली-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद रहेगी।

10. गाडी संख्या 04735, श्रीगंगानगर-अम्बाला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद रहेगी।

11. गाडी संख्या 04731, दिल्ली-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद रहेगी।

12. गाडी संख्या 04670, हनुमानगढ-फिरोजपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद रहेगी।

आंशिक रद रेलसेवायें

1. गाडी संख्या 04090, हिसार-नई दिल्ली स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को हिसार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा भिवानी स्पेशल तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा भिवानी-नई दिल्ली स्टेशन के मध्य आंशिक रद रहेगी।

2. गाडी संख्या 04729, रेवाडी-फजिल्का स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को रेवाडी सें प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा भिवानी स्टेषन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा भिवानी- फजिल्का स्टेशन के मध्य आंशिक रद रहेगी।

3. गाडी संख्या 04734, श्रीगंगानगर-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा हिसार स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-रेवाडी स्टेशन के मध्य आंशिक रद रहेगी।

4. गाडी संख्या 04733, रेवाडी-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को रेवाडी के स्थान पर हिसार से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा रेवाडी-हिसार स्टेशन के मध्य आंशिक रद रहेगी।

5. गाडी संख्या 04732, बठिण्डा-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को बठिण्डा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा हिसार स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-दिल्ली स्टेशन के मध्य आंशिक रद रहेगी।

6. गाडी संख्या 04764, श्रीगंगानगर-सादुलपुर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा हनुमानगढ स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हनुमानगढ-सादुलपुर स्टेशन के मध्य आंशिक रद रहेगी।

7. गाडी संख्या 04763, सादुलपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को सादुलपुर के स्थान पर हनुमानगढ से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा सादुलपुर-हनुमानगढ स्टेशन के मध्य आंशिक रद रहेगी।

8. गाडी संख्या 04089, नई दिल्ली-हिसार स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को नई दिल्ली के स्थान पर भिवानी से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा नई दिल्ली-भिवानी स्टेशन के मध्य आंशिक रद रहेगी।

9. गाडी संख्या 09791, जयपुर-हिसार स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रेवाडी स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा रेवाडी-हिसार स्टेशन के मध्य आंशिक रद रहेगी।

10. गाडी संख्या 09792, हिसार-जयपुर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को हिसार के स्थान पर रेवाडी से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-रेवाडी स्टेशन के मध्य आंशिक रद रहेगी।

11. गाडी संख्या 09807, कोटा-हिसार स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 26.09.21 को कोटा से प्रस्थान की है वह रेलसेवा सादुलपुर स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा सादुलपुर-हिसार स्टेशन के मध्य आंशिक रद रहेगी।

12. गाडी संख्या 09808, हिसार-कोटा स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को हिसार के स्थान पर सादुलपुर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-सादुलपुर स्टेशन के मध्य आंशिक रद रहेगी।

13. गाडी संख्या 04572, धुरी-सिरसा स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को धुरी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मंडी आदमपुर स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा मंडी आदमपुर-सिरसा स्टेशन के मध्य आंशिक रद रहेगी।

14. गाडी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को सिरसा के स्थान पर मंडी आदमपुर स्टेषन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा सिरसा-मंडी आदमपुर स्टेशन के मध्य आंशिक रद रहेगी।

15. गाडी संख्या 04669, फिरोजपुर-हनुमानगढ स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को फिरोजपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जलालाबाद स्टेषन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जलालाबाद-हनुमानगढ स्टेशन के मध्य आंशिक रद रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें

1. गाडी संख्या 09415, अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 26.09.2021 को अहमदाबाद से प्रस्थान की है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-गुडगॉव-दिल्ली-पठानकोट होकर संचालित होगी।

chat bot
आपका साथी