सिरसा जिले के अस्पतालों में कम पड़ने लगे बेड, प्रशासन ने स्थापित किया कोविड कंट्रोल रूम

जागरण संवाददाता सिरसा सोमवार को जिले में काेरोना संक्रमण के 361 पॉजिटिव मरीज सामने आए है। वहीं संक्रमण के कारण सात मौत भी हुई है। अब तक 15714 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। वर्तमान में जिले में 3635

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 05:58 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 05:58 PM (IST)
सिरसा जिले के अस्पतालों में कम पड़ने लगे बेड, प्रशासन ने स्थापित किया कोविड कंट्रोल रूम
सिरसा में एक्टिव मरीजों 3635, 102 नागरिक और 142 निजी अस्पतालों में भर्ती हैं

सिरसा, जेएनएन। सोमवार को जिले में काेरोना संक्रमण के 361 पॉजिटिव मरीज सामने आए है। वहीं संक्रमण के कारण सात मौत भी हुई है। अब तक 15714 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। वर्तमान में जिले में 3635 एक्टिव केस है। नागरिक अस्पताल में 102 मरीज भर्ती हे जबकि निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 142 पहुंच गई है। संक्रमितों के अलावा निजी अस्पतालों में कोविड आशंकित मरीज भी बड़ी संख्या में है।

ऐसे में बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला में स्वास्थ्य सेवाओं संंबंधित संसाधन घट रहे है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में 13 बेड ऐसे है, जिन पर 19 मरीज है यानि कई बेडस पर दो मरीज भी साथ लेटाए हुए है। मरीजों में पांच की हालात गंभीर बनी हुई है। सोमवार को सिरसा में 177 पॉजिटिव केस मिले है। इसके अलावा डबवाली में 48, रानियां में 25, चौटाला में 24 संक्रमित मिले है।

थम नहीं रहा मौत का सिलसिला, 10 दिनों में 49 की मौत

जिले में कोराेना संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा थम नहीं रहा है। सोमवार से सात मौत हुई है। पिछले 10 दिनों में जिले में संक्रमण से 49 मौत हो चुकी है। संक्रमण से होने वाली मौत में अनेक युवा भी शामिल है, जिनके कोई गंभीर बीमारी भी नहीं थी। सोमवार को सिरसा में गांव संतनगर निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई। गांव लुदेसर निवासी 58 वर्षीय महिला की नागरिक अस्पताल में मौत हुई। रानियां निवासी 60 वर्षीय महिला, गांव भंभूर निवासी 77 वर्षीय महिला और गांव मिट्ठी सुरेरां निवासी 55 वर्षीय महिला की संक्रमण से मौत हो गई। कालांवाली निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति की संक्रमण के कारण मौत हुई है। गांव माधोसिंघाना निवासी 27 वर्षीय युवती की भी संक्रमण से मौत हो गई।

प्रशासन ने बनाया कोविड कंट्रोल रूम, मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाओं संबंधित जानकारी

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि आमजन की कोविड-19 से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा लघु सचिवालय स्थित जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय में कोविड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम दिन रात (चौबीस घंटे) कार्य करेगा। जिला राजस्व अधिकारी को कंट्रोल रूम के नोडल नियुक्त किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि इस कंट्रोल रूम पर बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां आदि की पूर्ण जानकारी ली जा सकती है। नागरिक बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां व कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए कोविड कंट्रोल कक्ष के दूरभाष नंबर 01666-248882, मोबाइल नंबर 98123-00947 या टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं।

तीन गुना बढे ऑक्सीमीटर के दाम

जिले में 2701 मरीज होम आइसोलेट है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनको मोबाइल से नियमित रूप से संपर्क करती है। इसके अलावा एक दिन के अंतराल पर टीम घर पहुंचकर भी मरीज का हालचाल जानती है। स्वास्थ्य विभाग के अलावा उपायुक्त कार्यालय व स्टेट मुख्यालय से भी मरीजों को जांच संबंधित पूछा जाता है। बड़ी संख्या में मरीज संक्रमित मिल रहे है। ऐसे में मरीजों के स्वजन उनका ऑक्सीजन लेवल जांचने के लिए ऑक्सीमीटर, टपरेचर जांचने के लिए थर्मल स्केनर इत्यादि घर में ही ले आते है परंतु कोरोना काल के दौरान ऑक्सीमटर के दाम तीन गुणा तक बढ़ गए है और ऑक्सीमीटर बाजार से गायब है। जो ऑक्सीमीटर पहले 300 से 400 रुपये का मिलता था वही अब 1100-1200 रुपये में भी नहीं मिल रहा है। यही स्थिति थर्मल स्केनर की है।

chat bot
आपका साथी