सावधान! हिसार में कोरोना के 8417 एक्टिव केस, 588 संक्रमितों की हो चुकी मौत

हिसार में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 38721 पर पहुंच गए है। वहीं कोरोना से अब तक 29716 स्वस्थ हुए है। कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 8417 पर पहुंए गए। जबकि कोरोना से अब तक 588 लोगों की मौत हुई है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:54 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:54 AM (IST)
सावधान! हिसार में कोरोना के 8417 एक्टिव केस, 588 संक्रमितों की हो चुकी मौत
हिसार में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 38721 पर पहुंच गए है।

हिसार, हिसार जिले में शनिवार को कोरोना विस्फोट हुआ। हिसार में अब तक के एक दिन में सर्वाधिक मामले मिले। शनिवार को कोरोना के कुल 1465 मामले मिले। इससे पहले एक दिन में 1248 मामले सर्वाधिक थे। वहीं कोरोना से 18 मौतें भी हुई। मई कोरोना केस मिलने के मामले में अप्रैल से अधिक खतरनाक साबित होता जा रहा है। मई के पहले 8 दिनों 8966 मामले मिल चुके है।

जो अप्रैल महीने के पहले 8 दिनों की तुलना में कहीं अधिक है। हिसार में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 38721 पर पहुंच गए है। वहीं कोरोना से अब तक 29716 स्वस्थ हुए है। कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 8417 पर पहुंए गए। जबकि कोरोना से अब तक 588 लोगों की मौत हुई है। रिकवरी रेट 75.16 फीसद पर बना हुआ है।

यहां मिले सर्वााधिक मामले -

निरीक्षण गृह, कोविड व सेंट्रल जेल - 29

उकलाना मंडी - 11

मिर्चपुर - 7

खेदड़ व आसपास एरिया - 26

खांडा खेड़ी - 9

राजपुरा - 12

कुंभा - 5

जिले में कोविशिल्ड की 16 हजार डोज पहुंची

जिले में कोरोना से बचाव के लिए लगातार वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। आगामी दिनों में वैक्सीनेशन अभियान के लिए 16 हजार डोज मुख्यालय ने सिविल अस्पताल भेजी है। इनमें से 18 से 44 आयु वर्ग और 45 से 60 आयु वर्ग के लोगाें को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जाएगा। 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को स्वयं रजिस्ट्रेशन करके टीका लगवाना पड़ रहा है। वहीं 45 से 60 वर्ष की आयु के लोगों के लिए विभाग की ओर से रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।

कोरोना से 18 की मौत, शनिवार को इन्होंने तोड़ा दम

जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमित होने पर श्री श्याम विहार कालोनी निवासी 62 वर्षीय वृद्ध, मॉडल टाउन निवासी 29 वर्षीय युवक, सेक्टर 9-11 से 70 वर्षीय वृद्ध, गांव सरसौद में 70 वर्षीय वृद्ध, हांसी में अनीपूरा निवासी 62 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। वहीं हिसार में मित्तल नगर से 38 वर्षीय युवक, विनोद नगर से 78 वर्षीय वृद्धा, मिर्जापुर से 42 वर्षीय अधेड़, बैंक कालोनी से 68 वर्षीय वृद्ध, सोरखी से 65 वर्षीय वृद्धा, घोड़ा फार्म रोड निवासी 75 वर्षीय वृद्धा, मॉडल टाउन निवासी 84 वर्षीय वृद्ध, उकलाना के शास्त्री नगर से 48 वर्षीय अधेड़ दुकानदार, न्यू ऋषि नगर से 40 वर्षीय गृहिणी, केलरी गांव से 47 वर्षीय गृहिणी, गर्ग डिपार्टमेंट स्टोर से 68 वर्षीय वृद्धा, सूर्य नगर से 69 वर्षीय वृद्धा, सिसाय कालीरावण से 35 वर्षीय दुकानदार की मौत हो गई।

आठ मई तक ऐसे मिले केस

8 मई - 1465

7 मई - 1143

6 मई - 1193

5 मई - 985

4 मई - 1248

3 मई - 1156

2 मई - 879

1 मई - 897

chat bot
आपका साथी