बरवाला रोड बचाओ संघर्ष समिति की बैठक कल

तलवंडी राणा के बस स्टैंड पर आयोजित होगी बैठक लिए जाएंगे अहम फैसले

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:50 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:50 PM (IST)
बरवाला रोड बचाओ संघर्ष समिति की बैठक कल
बरवाला रोड बचाओ संघर्ष समिति की बैठक कल

- तलवंडी राणा के बस स्टैंड पर आयोजित होगी बैठक, लिए जाएंगे अहम फैसले

- बिना वैकल्पिक मार्ग शुरू किए बरवाला हिसार को रोड को बंद किए जाने से दर्जनों गांवों के लोगों में भारी रोष

जागरण संवाददाता, हिसार : बरवाला रोड व हिसार से धांसू रोड को बिना वैकल्पिक मार्ग दिए जाने से आसपास के सभी गांवों के ग्रामीणों में भारी रोष है। वैकल्पिक रोड बनवाने के लिए बरवाला रोड बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश कोहली एडवोकेट की अध्यक्षता में गांव तलवंडी राणा के बस स्टैंड पर आसपास के सभी गांवों की मीटिग रखी गई है। ओमप्रकाश कोहली ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा एयरपोर्ट के विस्तार के कारण तलवंडी राणा व धान्सू रोड के लिए नया वैकल्पिक रोड बनाने से पहले ही धांसू व तलवंडी रोड को बंद करने की तैयार कर ली गई है जिससे आसपास के क्षेत्रवासियों में काफी रोष है।

बरवाला धान्सू रोड बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश कोहली ने कहा कि हमें हवाई जहाज से पहले सड़कचाहिए। बरवाला रोड बंद होने पर हिसार से दूरी काफी बढ़ जाएगी जिससे क्षेत्र की छात्र-छात्राओं, मरीजों, किसान, मजदूर व आमजन को शहर की दूरी बढ़ने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। सरकार से हम लंबे समय से वैकल्पिक मार्ग दिए जाने की मांग कर हरे हैं जिसके लिए सरकार को नक्शे व जगह इत्यादि भी उपलब्ध करवाई गई थी लेकिन ग्रामीणों की समस्या की अनदेखी व मनमानी करते हुए बरवाला हिसार व हिसार धान्सू रोड को बंद किया जा रहा है जो कि सरासर गलत है। सरकार पहले ग्रामीणों के लिए वैकल्पिक मार्ग शुरू करे उसके बाद रोड को बंद करने की कार्यवाही करे।

chat bot
आपका साथी