बरवाला और हिसार कैंट बना बिजली निगम का डिवीजन, नहीं लगाने पड़ेंगे हिसार के चक्कर

बिजली निगम ने बरवाला और हिसार कैंट को डिवीजन का दर्जा दे दिया है। अब लोगों को परेशानी नहीं होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 04:40 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 04:40 AM (IST)
बरवाला और हिसार कैंट बना बिजली निगम का डिवीजन, नहीं लगाने पड़ेंगे हिसार के चक्कर
बरवाला और हिसार कैंट बना बिजली निगम का डिवीजन, नहीं लगाने पड़ेंगे हिसार के चक्कर

जागरण संवाददाता, हिसार : बिजली निगम ने बरवाला और हिसार कैंट को डिवीजन का दर्जा दे दिया है। इससे पहले दोनों सब डिवीजन में आते थे। अब यहां बिजली निगम के एक्सईएन खुद बैंठेंगे। इससे पहले बरवाला हिसार डिवीजन के अंडर आता था। बरवाला वासियों को बिजली या ट्यूबवेल कनेक्शन की फाइलों की अप्रूवल के लिए हिसार आना पड़ता था। ऐसे में लोगों को परेशानी होती थी। इससे पहले सब डिवीजन में यहां बिजली निगम के एसडीओ बैठते थे। एक सब डिवीजन के अंडर करीब 50 हजार उपभोक्ता होते थे। ऐसे में अधिकारी पूरा दिन या तो ग्रीवेंस में समय निकाल देते थे अगर काम करे तो ग्रीवेंस नहीं सुन पाते थे।

इस काम के लिए जिलाध्यक्ष रहते हुए सुरेंद्र पूनिया ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन रहे डॉ. कमल गुप्ता से बात की थी और इस दिशा में काम शुरू करवाया था। इसके बाद बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने इस काम को सिरे चढ़ाया है। बरवाला को बिजली निगम के डिवीजन के रूप में दर्जा मिलने के बाद पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पूनियां ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह और विधायक डा. कमल गुप्ता का आभार जताया। ज्ञात हो कि हिसार में पांच सब डिवीजन हैं जिनमें से बरवाला और हिसार कैंट नए डिवीजन बनाए गए हैं। बरवाला डिवीजन एक नजर में

सब-डिवीजन फीडर कनेक्शन

बरवाला 19 25655

बाडो-पट्टी 14 18811

खेड़ी चौपटा 23 18929

अग्रोहा 17 16021

कुल 72 70416 नोट : बरवाला के डिवीजन बनने के बाद यहां एक एक्सईएन सहित एसडीओ, जेई, एएफएम, एलएम, एलएलएम सहित 369 कर्मचारी काम करेंगे।

----------------- हिसार कैंट डिवीजन एक नजर में

सब-डिवीजन फीडर कनेक्शन

उमरा 14 16459

सिसाय 27 19248

आजाद नगर 28 23097

सातरोड 31 20643

कुल 100 79447 नोट : डिवीजन कैंट में एक एक्सईएन सहित एसडीओ, जेई, एएफएम, एलएम, एलएलएम सहित 359 कर्मचारी काम करेंगे। डिवीजन बनने से खुशी

मुझे खुशी है कि बरवाला सब डिवीजन से डिवीजन बन गया है। मैंने ही इसके लिए तीन साल पहले पत्राचार शुरू किया था। इसके लिए मुख्यमंत्री, बिजली मंत्री और डॉ. कमल गुप्ता का मैं आभारी रहूंगा।

- सुरेंद्र पूनियां, पूर्व जिलाध्यक्ष, भाजपा

chat bot
आपका साथी