बनभौरी धाम ट्रस्ट ने डिप्टी स्पीकर को सौंपे मास्क, ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर

जागरण संवाददाता हिसार मां भ्रामरी देवी शक्ति पीठ बनभौरी धाम ट्रस्ट के मुख्य महाप्रबंधक सुर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 05:39 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 05:39 AM (IST)
बनभौरी धाम ट्रस्ट ने डिप्टी स्पीकर को सौंपे मास्क, ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर
बनभौरी धाम ट्रस्ट ने डिप्टी स्पीकर को सौंपे मास्क, ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर

जागरण संवाददाता, हिसार : मां भ्रामरी देवी शक्ति पीठ बनभौरी धाम ट्रस्ट के मुख्य महाप्रबंधक सुरेंद्र कौशिक व ट्रस्ट के सदस्यों ने शुक्रवार को हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा को विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों के लिए 300 सर्जिकल मास्क, 40 ऑक्सीमीटर, 10 थर्मल स्कैनर, 1000 ग्लवस, 500 हैंड सैनिटाइजर व 500 लीटर सैनिटाइजर छिड़काव के लिए भेंट की। संस्था ने भविष्य में भी सहयोग का विश्वास दिलाया। रणवीर गंगवा ने ट्रस्ट के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपदा के समय समाजसेवी संस्थाओं की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। ये बड़ी खुशी की बात है कोरोना के इस संकटकाल में विभिन्न संस्थाएं अपना भरपूर सहयोग दे रही हैं इसके लिए वे सभी बधाई एवं प्रशंसा की पात्र हैं। मां भ्रामरी देवी शक्ति पीठ बनभौरी धाम ट्रस्ट पूर्व में भी सामाजिक कार्यों में अपना सहयोग दिया है अब संकट के इस दौर में संस्था द्वारा दी गई चीजें कोरोना मरीजों के सदुपयोग में आएंगी।

इस मौके पर संस्था के चेयरमैन सतबीर कौशिक ने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना ट्रस्ट का परम कत‌र्व्य है और माता बनभौरी के आशीर्वाद से किसी जरूरतमंद को भोजन, राशन व अन्य चीजों की कमी नहीं आने दी जाएगी। बनभौरी शक्ति स्थल विकास समिति के मुख्य महाप्रबंधक सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि इस संबंध में समिति की ओर से विभिन्न हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नम्बर 9996400888, 9991061111, 9991076515 तथा 9996485310 पर संपर्क करके कोरोना के मरीज सहयोग ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी