गोयल परिवार ने हर सामाजिक व धार्मिक कार्यों में योगदान दिया : बजरंग गर्ग

जागरण संवाददाता हिसार गो सेवा हेल्पलाइन समिति के संयोजक सीताराम सिगल के नेतृत्व में होम्यो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 07:33 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 07:33 AM (IST)
गोयल परिवार ने हर सामाजिक व धार्मिक कार्यों में योगदान दिया : बजरंग गर्ग
गोयल परिवार ने हर सामाजिक व धार्मिक कार्यों में योगदान दिया : बजरंग गर्ग

जागरण संवाददाता, हिसार : गो सेवा हेल्पलाइन समिति के संयोजक सीताराम सिगल के नेतृत्व में होम्योपैथिक मुफ्त दवाई वितरण कैंप लगा सेक्टर 14 मुख्य पार्क में लाला लखीराम गोयल परिवार आदमपुर द्वारा निशुल्क दवाई बांटी गई। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मुख्य रूप से भाग लेते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लाला लखीराम गोयल परिवार ने हमेशा ही समाजिक व धार्मिक कार्यों में अपना पूरा योगदान दिया है। गोयल परिवार ने कोरोना महामारी में प्रवासी मजदूर, जरूरतमंद व सरकारी कर्मचारियों की रात-दिन सेवा करके भोजन वितरण, फल आदि खाने की सामग्री वितरण करने का कार्य किया और लगभग 2 महीने से हिसार जिले में फ्री दवाई वितरण कैंप लगाकर दवाई वितरण कर रहे हैं। लगभग 3 लाख 60 हजार व्यक्तियों को अब तक दवाई वितरण की जा चुकी है जो बहुत सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर नगर पार्षद कविता केडिया, नगर पार्षद टीनू जैन, सेक्टर 14 वेलफेयर एसोसिएशन प्रधान अनिल जिदल, गोयल परिवार से आनंद गोयल, विनोद गोयल, अजय गोयल व पर्यावरण समिति प्रधान सुनीता रानी आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गोसेवा हेल्पलाइन के संयोजक सीताराम सिगल, अजय जिदल, प्रवीण केडिया, गंगाधर बंसल, आनंद गोयल, अजय गोयल, विनोद गोयल, निरंजन गोयल, ओम प्रकाश गोयल, सुरेश मैहर, अनिल जैन, विनोद लोहिया, सुरेश मयड आदि भारी संख्या में नागरिक मजबूत थे।

chat bot
आपका साथी