लूट की कोशिश मामले में पीड़ित से मिलने पहुंचे बजरंग गर्ग

सेक्टर-15 में एसके अग्रवाल के घर लूट की कोशिश के मामले में मिलने पहुंचे बजरंग गर्ग।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 07:43 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:43 PM (IST)
लूट की कोशिश मामले में पीड़ित से मिलने पहुंचे बजरंग गर्ग
लूट की कोशिश मामले में पीड़ित से मिलने पहुंचे बजरंग गर्ग

फोटो -

जागरण संवाददाता, हिसार : सेक्टर-15 में एसके अग्रवाल के घर लूट की कोशिश के मामले में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष और हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग पीड़ित के निवास स्थान में मिले। उन्होंने एसके अग्रवाल से लूटपाट करने की कोशिश करने के मामले में जानकारी ली। बजरंग गर्ग ने एसके अग्रवाल को हर प्रकार की 24 घंटे मदद करने का आश्वासन दिया। बजरंग गर्ग ने कहा कि बदमाशों के हौसले बढ़ते जा रहे है। बजरंग गर्ग ने मौके पर डीएसपी और सिविल लाइन थाना एसएचओ को फोन करके आरोपितों को तूरंत गिरफ्तार करने को कहा। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि जींद के प्रमुख व्यापारी श्याम सुंदर बंसल की बदमाशों द्वारा गोलीमार कर हत्या करने और नितिन गोयल से 10 लाख की फिरौती लेने के विरोध में तीन दिसंबर को जींद के व्यापारी पूर्ण रूप से अपनी दुकानें बंद रखकर हड़ताल रखेंगे। अपराधियों ने गैंग बनाए हुए हैं जो व्यापारियों से फिरौती, लूटपाट, हत्या और अपहरण जैसी संगीन वारदातें कर रहे हैं। बदमाशों द्वारा लाडवा व्यापारी अशोक भाटिया से हथियार की नोक पर 30 नवंबर को चार लाख 70 हजार, पूर्व मंत्री करतार बढ़ाना फरीदाबाद के मुंशी से 28 नवंबर को 11 लाख 70 हजार लूटने, बड़ौदा में आंख में मिर्च डालकर तीन लाख 96 हजार लूटने, हिसार में विपिन थरेजा से 25 लाख की फिरौती मांगने, पूंडरी में व्यापारी से 50 लाख की फिरौती मांगने, सिवानी में व्यापारी को गोली मारकर लूटपाट करने, तोशाम के व्यापारी की दुकान पर गोली मारकर छह लाख के आभूषण लूटने और जींद व्यापारी नितिन गोयल का अपहरण कर 10 लाख की फिरौती लेने के साथ-साथ असंध, बड़ौदा, उचाना में अपराधियों द्वारा बैंक में डकैती की घटनाओं से व्यापारी व आम जनता में सरकार के प्रति रोष है।

पुलिस ने खंगाली फुटेज, नहीं लगा आरोपित का सुराग

लूट की कोशिश के मामले में बुधवार को पुलिस ने एसके अग्रवाल के घर के बाहर से सीसीटीवी फुटेज खंगाली। मामले में कोर्ट काम्प्लेक्स चौकी प्रभारी पवन ने बताया कि एसके अग्रवाल के घर के नजदीक लगे दो कैमरे खराब मिले है। वहीं एक अन्य कैमरे से जो फुटेज मिली है, वह भी काफी धुंधली है। जिसके कारण आरोपित का कोई सुराग नहीं लग पाया है। हालांकि पड़ोसी बता रहे है कि उन्होंने किसी युवक को भागते हुए देखा था। गौरतलब है कि इस मामले में एसके अग्रवाल ने सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी थी।

chat bot
आपका साथी