जयभगवान बडाला बने आरपीएसएस जिला प्रधान
जागरण संवाददाता हिसार राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ (आरपीएसएस) की जिला कार्यकारिणी का
जागरण संवाददाता, हिसार : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ (आरपीएसएस) की जिला कार्यकारिणी का चुनाव हुआ जिसमें जयभगवान बडाला को सर्वसम्मति से जिला प्रधान मनोनीत किया गया। सुनील बास को जिला महासचिव चुना गया। राजकीय प्राथमिक स्कूल मेला कोठी में सभी ब्लाकों की कार्यकारिणी सदस्यों समेत सैकड़ों प्राथमिक अध्यापकों की मौजूदगी में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चुनाव सर्व सम्मति से कर लिया गया। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का रविवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला मेला कोठी में सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम में सबसे पहले वेदपाल रायपुर के नेतृत्व वाली निवर्तमान कार्यकारिणी ने अपना तीन साल का लेखा जोखा सदन के सामने प्रस्तुत किया। इस दौरान कार्यकारिणी ने तीन वर्ष के दौरान किए गए विभिन्न अध्यापक हितों के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद वेदपाल रायपुर ने अपनी कार्यकारिणी के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया। उनके इस्तीफा सौंपने के बाद वरिष्ठ अध्यापक तारीफ सिंह व बलजीत सिंह की अध्यक्षता में नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई। जिला फतेहाबाद के प्रधान विकास टुटेजा, राज्य वरिष्ठ सलाहकार देवेन्द्र सिंह दहिया व राज्य कानूनी सलाहकार दलीप बिश्नोई के पर्यवेक्षण में प्रधान पद के लिए जयभगवान बडाला के नाम की अनुशंसा की गई। सम्मेलन में उपस्थित सभी ब्लाकों के पदाधिकारियों व अध्यापकों ने उनके नाम को ध्वनिमत से स्वीकृति दी। इसके बाद अन्य पदों के लिए भी सर्व सम्मति से चुनाव हुआ जिसमें सुनील बास को जिला महासचिव, अनिल कुंडू को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके बाद पर्यवेक्षक टीम ने समस्त नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई। इस दौरान नव नियुक्त जिला प्रधान जयभगवान बडाला ने अपने संबोधन में कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य अध्यापकों के हितों की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी जल्दी ही बैठक कर कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य महासचिव सुरेश लितानी, रमेश सहारण, एचएमवीए प्रधान राजसिंह मलिक, राकेश गोदारा, अग्रोहा प्रधान यतेन्द्र कसवां, आदमपुर प्रधान कर्ण सिंह, उकलाना प्रधान प्रमोद शर्मा, अनिल बेरवाल, राजकुमार सैनी, जितेन्द्र इंदोरा, सुरजीत सिंह, अनिल कुमार, अनिल कुमारी, किरण बाला, मीनाक्षी, कुलदीप शर्मा, कुलदीप बालक, धर्मपाल शर्मा, रमेश सिहाग, विनोद मूंड सहित सभी ब्लाकों के कार्यकारिणी सदस्य एवं अध्यापकगण मौजूद रहे।