महाराजा अग्रसेन ने हजारों साल पहले ही कर दी समाजवाद की स्थापना : प्रेमचंद अग्रवाल

संवाद सहयोगी अग्रोहा महाराजा अग्रसेन ने हजारों साल पहले ही समाजवाद की स्थापना कर दी थी। मह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2021 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jan 2021 08:00 AM (IST)
महाराजा अग्रसेन ने हजारों साल पहले ही कर दी समाजवाद की स्थापना : प्रेमचंद अग्रवाल
महाराजा अग्रसेन ने हजारों साल पहले ही कर दी समाजवाद की स्थापना : प्रेमचंद अग्रवाल

संवाद सहयोगी अग्रोहा : महाराजा अग्रसेन ने हजारों साल पहले ही समाजवाद की स्थापना कर दी थी। महाराजा अग्रसेन समाजवाद के सच्चे प्रर्वतक थे। जिन्होंने समाज का बिना किसी भेदभाव के एक समान विकास किया था। ये शब्द उतराखंड विधानसभा अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद अग्रवाल ने अग्रविभूति स्मारक में चल रहे तीन दिवसीय आद्य महालक्ष्मी महायज्ञ में भाग लेने के दौरान कही। उन्होने कहा कि अग्रोहा का अध्यात्मक और धार्मिक ²ष्टि से विश्व में एक अलग पहचान है। अग्रोहा अग्रसमाज के लोगों के लिए आस्था का केन्द्र है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले समय में अग्रोहा की एक अलग पहचान होगी और यह विश्व का पवित्र और दिव्य स्थलों में से एक होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से देश की अर्थव्यवस्था को बड़ी हानि पंहुची है इसके बावजूद भी अग्रवाल समाज ने संपूर्ण अभाव में रहने वाले लोगों, वचितों एक जरूरतमंदों के लिए सेवा में अग्रणी रहे। स्पीकर ने कहा कि अग्रोहा की इस पवित्र धरती से प्रार्थना करते है कि कोरोना महामारी बीते वर्ष के साथ समाप्त हो जाए और आने वाला नववर्ष आमजन के लिए सुखद और मंगलकारी हो। उन्होंने कहा कि पूरा प्रारूप तैयार होने के बाद महाराजा अग्रसेन की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामील करवाया जाएगा। जिससे देश के युवा उनकी दी हुई शिक्षाओं को अपनाकर उनका प्रचार प्रसार कर सके। महालक्ष्मी महायज्ञ के मुख्य यजमान अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपालशरण गर्ग ने बताया कि महालक्ष्मी महायज्ञ का उद्देश्य आद्य महालक्ष्मी को प्रसन्न करना तथा पूरे विश्व से कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए अशांत विश्व को शांत करने के लिए,विश्व को आतंकवाद से मुक्त के लिए तथा देश और धर्म की रक्षा के लिए महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर पूज्य आचार्य नर्मदा शंकर द्वारा महाराजा अग्रसेन की अग्र-भागवत संगीतमयी कथा का प्रस्तुतिकरण किया गया। इस मौके पर मंच संचालन राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष मनोज जिदल ने किया। महायज्ञ के दौरान स्मारक के मां माधवी अन्नक्षेत्र शक्तिपीठ के चेयरमैन रामप्रकाश गर्ग, वाइस चेयरमैन सुशील बंसल, राष्ट्रीय मंत्री प्रकाश चंद गोयल, हरियाणा प्रदेश के उपाध्यक्ष विश्वनाथ गोयल, हरियाणा प्रदेश की महिला अध्यक्षा नेहा मित्तल, महिला संगठन मंत्री रेणु गोयल, हिसार जिलाध्यक्ष नरेश सिघल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दीनदायल गोरखपुरिया, बृजभूषण जैन, हरियाणा प्रदेश के युवा उपाध्यक्ष विपिन गोयल, हिसार युवा जिलाध्यक्ष मोहित बंसल, संजय गोयल,अर्जुन मित्तल,रामनिवास अग्रवाल सीए आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी