रोहतक से सांसद डा. अरविंद शर्मा बोले, भगवान हनुमान सबके प्रिय, प्रतिदिन हनुमान की भक्ति करते रहना चाहिए

जब भी प्रभु श्रीराम का नाम आता है तो सबसे पहले वीर हनुमान को याद किया जाता है। भगवान हनुमान अपने भक्त के सभी कष्ट हर लेते हैं। इसी कारण इन्हें संकटमोचन कहा जाता है। उन्होंने कहा की हमें नित प्रतिदिन हनुमान की भक्ति करते रहना चाहिए।

By Naveen DalalEdited By: Publish:Wed, 03 Nov 2021 01:14 PM (IST) Updated:Wed, 03 Nov 2021 01:14 PM (IST)
रोहतक से सांसद डा. अरविंद शर्मा बोले, भगवान हनुमान सबके प्रिय, प्रतिदिन हनुमान की भक्ति करते रहना चाहिए
सांसद अरविंद शर्मा ने केक काटकर भगवान हनुमान के जन्मदिवस की शुभकामाएं दी।

जागरण संवाददाता, रोहतक। रोहतक से सांसद डा. अरविंद शर्मा संकट मोचन मंदिर में पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर में स्थापित प्राचीन गदा के दर्शन किए और मत्था टेक कर मंगल कामना की। इस अवसर पर सांसद शर्मा ने कहा कि भगवान हनुमान सबके प्रिय हैं। सांसद यहां मंदिर में हुनमान जन्मोत्सव पर हुए ध्वजारोहण में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे। उन्होंने यहां केक काटकर भगवान हनुमान के जन्मदिवस की शुभकामाएं भी दी। उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान सभी के प्रिय हैं।

सांसद डा. अरविंद शर्मा, बोले, भगवान हनुमान सबके प्रिय

जब भी प्रभु श्रीराम का नाम आता है तो सबसे पहले वीर हनुमान को याद किया जाता है। भगवान हनुमान अपने भक्त के सभी कष्ट हर लेते हैं। इसी कारण इन्हें संकटमोचन कहा जाता है। उन्होंने कहा की हमें नित प्रतिदिन हनुमान की भक्ति करते रहना चाहिए।

संकट मोचन मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर हुए ध्वजारोहण में की शिरकत

माता दरवाजा स्थित संकट मोचन मंदिर की गद्दीनशीन साध्वी मानेश्वरी देवी ने बताया कि हनुमान का बजरंग बली नाम कैसे पड़ा। उन्होंने बताया कि एक बार सीता ने हनुमान के माथे पर सिंदूर लगाया और कहा इससे भगवान श्रीराम का स्वास्थ्य अच्छा व आयु लंबी रहेगी। ये सुनते ही हनुमान ने अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया, जिससे श्रीराम सुरक्षित रहें। इसी कारण तबसे उनका नाम बजरंग बली पड़ा। जो भी व्यक्ति हनुमान की प्रतिमा के सामने बैठकर भगवान राम नाम का जाप करता है तो बजरंगबली उसके सभी कार्यों को पूरा कर देते हैं।

साध्वी मानेश्वरी देवी ने प्रवचन भी सुनाए। मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। सुबह कीर्तन का आयोजन भी किया गया। मुख्य अतिथि डा. अरविंद शर्मा ने ध्वजारोहण किया। हनुमान के स्वरूप में नन्हें बालक छम-छम देखों वीर हनुमाना आया, गीत पर झूमते नजर आए। समाजसेवी राजेंद्र ने 31 किलो का लड्डू का भोग लगाया गया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी सचिव गुलशन भाटिया मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी