ई-रिक्शा चालक से मोबाइल और नकदी छीनने के आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता हिसार जिला पुलिस की वाहन चोरी निरोधक टीम ने ई-रिक्शा चालक से मोबाइल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:03 PM (IST)
ई-रिक्शा चालक से मोबाइल और नकदी छीनने के आरोपित गिरफ्तार
ई-रिक्शा चालक से मोबाइल और नकदी छीनने के आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, हिसार : जिला पुलिस की वाहन चोरी निरोधक टीम ने ई-रिक्शा चालक से मोबाइल फोन और नकदी छीनने के आरोप में कैथल निवासी गगनदीप और जींद निवासी सोहन उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को पुलिस ने वीरवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। मामले में पुलिस आरोपितों के साथी की तलाश में जुटी है। आजाद नगर थाना में 11 मई को केस दर्ज किया गया था। दोनों आरोपितों ने अपने एक साथी के साथ मिलकर रामपुरा मोहल्ला निवासी ई-रिक्शा चालक भूपेंद्र की ई-रिक्शा पर सवारी के रूप में गुप्ता अस्पताल से आर्य नगर में नहर पार तक बैठे। वहां पहुंचने पर आरोपितों ने पेटीएम के जरिये किराया देने के बहाने भूपेंद्र का मोबाइल फोन छीन लिया था और अंधेरे का फायदा उठाते हुए विश्वकर्मा कालोनी में मार्बल गोदाम से आगे झाड़ियों में भाग गए थे। पुलिस ने आरोपितों से छीना गया मोबाइल फोन और कुछ राशि बरामद की है।

chat bot
आपका साथी