खुशखबरी : हिसार कैंट में चार जिलों के लिए सेना भर्ती रैली 20 फरवरी से 13 मार्च तक, ये होंगे नियम

रैली में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड का होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को रैली में भाग लेने के लिए आठवीं दसवीं व बाहरवीं बोना फाइड हरियाणा निवास प्रमाण-पत्र आधार कार्ड की मूल प्रति जाति प्रमाण-पत्र धर्म और अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र शपथ प्रमाण-पत्र चरित्र प्रमाण-पत्र तथा अविवाहित प्रमाण-पत्र लाने होंगे।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 04:00 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 04:00 PM (IST)
खुशखबरी : हिसार कैंट में चार जिलों के लिए सेना भर्ती रैली 20 फरवरी से 13 मार्च तक, ये होंगे नियम
सेना में भर्ती होने का सपना है तो हिसार में चार जिलों की सेना भर्ती होन जा रही है

हिसार, जेएनएन। हिसार सेना भर्ती कार्यालय द्वारा कैंट परिसर में 20 फरवरी से 13 मार्च तक सिरसा, जींद, फतेहाबाद एवं हिसार के युवाओं के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें सैनिक (जनरल ड्यूटी), सैनिक (लिपिक/सैनिक स्टोर कीपर तकनीकी) और सैनिक(टे्रडसमैन) श्रेणी के लिए ऑनलाइन पंजीकृत उम्मीद्वार भाग ले सकते हैं।

सेना भर्ती कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि रैली में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड का होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को रैली में भाग लेने के लिए आठवीं, दसवीं व बाहरवीं, बोना फाईड हरियाणा निवास प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की मूल प्रति, जाति प्रमाण-पत्र, धर्म और अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र, शपथ प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र तथा अविवाहित प्रमाण-पत्र लाने होंगे। चरित्र प्रमाण-पत्र तथा अविवाहित प्रमाण-पत्र 6 माह से पूर्व के नहीं होने चाहिए। उम्मीदवार को एनसीसी धारक मूल प्रमाण, खेल प्रमाण पत्र के साथ डायरेक्टर डिपार्टमेंट अॅाफ युथ अफेयर्स हरियाणा द्वारा जारी किया ग्रेडेसन सर्टिफिकेट, सैनिक/भूतपूर्व सैनिक/विधवाओं/के पुत्र का मूल प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करने होंगे।

उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों को सरकारी अस्पताल/प्रयोगशाला या सरकार द्वारा प्राधिकृत अस्पताल या प्रयोगशाला से कोरोना मुक्त/स्पर्शोन्मुख रिपोर्ट और जोखिम मुक्त प्रमाण पत्र को प्रवेश द्वार पर स्क्रीनिंग के दिन दिखाना होगा। सभी प्रमाण-पत्रों की मूल प्रतियों के साथ दो-दो प्रतिलिपियां भी प्रस्तुत करनी होगी। इसी प्रकार से रैली में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को 20 रंगीन पासपोर्ट फोटो (3.5 सेमी & 4.5 सेमी) जो नये खिंचवाये गये हों और जिन पर उनके नाम और दिनांक छपे हो, अपने साथ लाने होंगे। सिक्ख उम्मीदवारों के फोटो पगड़ी/पटका मे होना चाहिए। फोटो कम्प्यूटराइज न हो और फोटो आगे की तरफ से सत्यपित न हो। इसके अतिरिक्त आर्मी वेब साइट  पर जारी नोटिफिकेशन में दर्शाए गए दस्तावेज भी लाना अनिवार्य है। सभी उम्मीदवारों को पर्याप्त मास्क, दस्ताने और हैंड सैनिटाइजऱ साथ लाने होंगे।

प्रवक्ता ने कहा कि कोई भी दलाल आपको भारतीय सेना में भर्ती नहीं करा सकता। इसलिए बेवजह अपना पैसा बर्बाद न करें। भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शिता हेतू कम्प्यूटरीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि फर्जी दस्तावेजों को प्रस्तुत करना और गलत जानकारी देने पर उम्मीदवार स्वयं सेवा को समाप्त करने के लिए उत्तरदायी होगा।

chat bot
आपका साथी