हरियाणा ओपन बोर्ड की परीक्षाओं और अंक सुधार के लिए करें आनलाइन आवेदन

हरियाणा ओपन बोर्ड की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी पूर्ण विषयों के लिए आनलाइन आवेदन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:20 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:20 PM (IST)
हरियाणा ओपन बोर्ड की परीक्षाओं और अंक सुधार के लिए करें आनलाइन आवेदन
हरियाणा ओपन बोर्ड की परीक्षाओं और अंक सुधार के लिए करें आनलाइन आवेदन

जागरण संवाददाता, हिसार : हरियाणा ओपन बोर्ड की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी पूर्ण विषय (फ्रेश केटेगरी/सीटीपी/रि-अपीयर/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार/अतिरिक्त विषय) के लिए आइनलाइन आवेदन फार्म बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिक पर भरे जा सकते हैं। शिक्षा शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षार्थियों द्वारा सेकेंडरी के लिए पूर्ण विषय (फ्रेश केटेगरी/सीटीपी/रि-अपीयर/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार/अतिरिक्त विषय) के लिए आवेदन निर्धारित शुल्क एक हजार रुपये के साथ 15 अक्टूबर 2021 तक भरे गए हैं। कोई परीक्षार्थी आवेदन नहीं कर पाया है तो वह 100 रुपये विलंब शुल्क सहित 16 अक्टूबर से 15 नवंबर 2021 तक कुल फीस 1100 रुपये, विलंब शुल्क 300 रुपये के साथ 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक कुल फीस 1300 रुपये और विलंब शुल्क 1000 रुपये के साथ 16 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021 तक कुल फीस 2000 रुपये के साथ अपना आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो परीक्षार्थी सीनियर सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) के लिए पूर्ण विषय (फ्रेश केटेगरी/सीटीपी/रि-अपीयर/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार/अतिरिक्त विषय) के लिए आवेदन करने से वंचित रह गए हैं वे विलंब शुल्क 100 रुपये सहित 16 अक्टूबर से 15 नवम्बर 2021 तक कुल फीस 1150 रुपये, विलंब शुल्क 300 रुपये के साथ 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक कुल फीस 1350 रुपये और विलंब शुल्क 1000 रुपये के साथ 16 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021 तक कुल फीस 2050 रुपये के साथ अपना आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की प्रायोगिक विषय/विषयों के केवल 100 रुपये और सीनियर सेकेंडरी फ्रेश केटेगरी अतिरिक्त विषय की परीक्षा के लिए 200 रुपये अलग से देने होंगे।

chat bot
आपका साथी