खेदड़ में एक और मृतक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, गांव व थर्मल में 46 एक्टिव केस

संवाद सहयोगी बरवाला गांव खेदड़ में एक ही दिन में जिन सात लोगों की मौत हुई थी। उनमें से ए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 08:16 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 08:16 PM (IST)
खेदड़ में एक और मृतक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, गांव व थर्मल में 46 एक्टिव केस
खेदड़ में एक और मृतक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, गांव व थर्मल में 46 एक्टिव केस

संवाद सहयोगी, बरवाला : गांव खेदड़ में एक ही दिन में जिन सात लोगों की मौत हुई थी। उनमें से एक मृतक की आज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गांव में 15 दिन में 24 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकारी तौर पर इनमें से दो की मौत कोरोना की वजह से हुई है। वहीं खेदड़ गांव में आज दो और थर्मल पावर प्लांट में पांच पॉजिटिव के सामने आए हैं। इस प्रकार गांव में 26 व थर्मल पावर प्लांट में 20 एक्टिव केस हैं। खेदड़ गांव के तीन व्यक्तियों की आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनमें एक अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है। जबकि दो गांव में ही होम आइसोलेशन में है। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एमपीएचडब्ल्यू सुरेंद्र सोनी ने बताया कि गांव में विभाग की ओर से सैंपलिग भी करवाई जाएगी। वहीं गांव में लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा जो पॉजिटिव केस आए हैं। उन्हें नियमित रूप से दवाइयां वितरित की जा रही है तथा उनकी काउंसलिग भी की जा रही है।

तीन कारणों से बढ़े खेदड़ में कोरोना के केस

खेदड़ गांव के ग्रामीणों से गांव में कोरोना केस बढऩे बारे बातचीत की गई तो उन्होंने तीन प्रमुख कारण गिनवाए जिनसे कोरोना गांव में बढ़ा। इनमें सामूहिक रूप से कई कई लोगों द्वारा इकट्ठे बैठकर हुक्का पीना। दूसरा कारण इकट्ठे बैठकर ताश खेलना, तीसरा अहम कारण ग्रामीणों द्वारा मास्क नहीं लगाना है। गांव के अधिकांश लोग मास्क नहीं लगाते। यह भी एक प्रमुख कारण है।

chat bot
आपका साथी