अग्रोहा धाम में वार्षिक मेला आज, रोशनियों से नहाया धाम

अग्रोहा धाम के वार्षिक मेले पर सुबह 6 बजे से पूरे दिन चलेंगे विभिन्न कार्यक्र म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:37 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:37 AM (IST)
अग्रोहा धाम में वार्षिक मेला आज, रोशनियों से नहाया धाम
अग्रोहा धाम में वार्षिक मेला आज, रोशनियों से नहाया धाम

फोटो : 42, 43, 44

अग्रोहा धाम के वार्षिक मेले पर सुबह 6 बजे से पूरे दिन चलेंगे विभिन्न कार्यक्रम

संवाद सहयोगी,अग्रोहा : अग्रोहा धाम में आज बुधवार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर वार्षिक मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले के अवसर पर अग्रोहा धाम को रंग बिरंगी रोशनी से सुशोभित कर आने वाले श्रद्धालुजनों के लिए मनमोहक ²श्य बना दिया गया है। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने बताया कि देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए धाम की तरफ से खाने व ठहरने आदि का विशेष प्रबंध किया गया है। हिसार, फतेहाबाद जिले के अलावा प्रदेश में अलग-अलग जिलों से अग्रोहा धाम आने-जाने के लिए फ्री बस सेवा का प्रबंध किया गया है। वहीं मेले अवसर पर बुधवार को अग्रोहा धाम के ट्रस्टियों की मीटिग भी रखी गई है। बजरंग दास गर्ग ने मंगलवार सांय अग्रोहा धाम में मेले के सभी प्रबंध का जायजा लिया। इस अवसर पर अग्रोहा धाम जिला प्रधान एनके गोयल, कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, उप प्रधान वीरेंद्र गुप्ता, सचिव निरंजन बंसल, श्री श्याम सेवा परिवार प्रधान सुरेंद्र बागड़ी, श्याम दर्शन परिवार प्रधान देवेंद्र गर्ग, श्याम भक्त मंडल प्रधान प्रवीन अग्रवाल, श्याम बाबा मंडल प्रधान सुमित गर्ग, इंडस्ट्रीज एसो. सेक्टर 27 प्रधान नरेंद्र गोयल, श्री राम लील कमेटी कटला पूर्व प्रधान सज्जन गुप्ता, ऋषि बुडाकियां, निरजन गोयल, गजानन्द गर्ग, सुरेन्द्र बलान आदि प्रमुख समाजसेवी आदि मौजूद रहे।

ये रहेगा मेले का शेड्यूल

- सुबह 6 बजे शक्ति सरोवर स्नान

- सुबह 7 बजे आरती

- सुबह 8 बजे भव्य कलश यात्रा

- सुबह 10 बजे छप्पन भोग

- सुबह 11 बजे ध्वजारोहण व कीर्तन

- दोपहर 2 बजे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व खुला अधिवेशन व भंडारे का कार्यक्रम रहेगा।

chat bot
आपका साथी