पार्टी के प्रति गलत बयान से गुस्साए कांग्रेसी पूर्व विधायक पर बरसे

बरवाला हलका के कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बयान पर जताया रोष।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:10 PM (IST)
पार्टी के प्रति गलत बयान से गुस्साए कांग्रेसी पूर्व विधायक पर बरसे
पार्टी के प्रति गलत बयान से गुस्साए कांग्रेसी पूर्व विधायक पर बरसे

फोटो न0-16 एचआईएस 28

संवाद सहयोगी, बरवाला : बरवाला हलका के कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं में पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला के उस बयान से भारी रोष है जिसमें उन्होंने कहा था कि बरवाला में 10 कांग्रेसी एकजुट नहीं हो सकते व बरवाला के कांग्रेसी कभी इकट्ठा नहीं हो सकते। यह बयान उन्होंने बरवाला में सीवरेज व अन्य समस्याओं के मामले में दिया था। इसे लेकर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश संदलाना व अन्य कांग्रेसी नेताओं ने एक पत्रकार वार्ता करके इसका विरोध जताया। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक घोड़ेला जो स्वयं पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किए गए हैं। उनके मुंह से अनुशासन व एकजुटता की बातें शोभा नहीं देती। यह उनके ही कर्मों का फल ही है कि उनके बाद कांग्रेस दोबारा बरवाला विधानसभा सीट को नहीं जीत पाई। राजेश संदलाना व अन्य कांग्रेस नेताओं ने उनके कार्यकाल के विभिन्न घोटालों की पोल खोलते हुए बताया कि उनके 5 वर्ष के शासन काल के दौरान सीवरेज घोटाला, नगरपालिका घोटाला, अवैध कालोनियों में खुद चांदी कूटना व खुद के नाम प्लॉट लेकर फ्री में कोठी बनवाना, एक व्यक्ति विशेष के हाथों में खेलना, सड़क निर्माण सहित अनेक घोटालों के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक को बरवाला कांग्रेस के नेताओं को एकजुटता व अनुशासन का पाठ पढ़ाने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस पार्टी बरवाला में पूरी तरह से मजबूत है तथा इसका एकएक कार्यकर्ता पूर्ण समर्पण की भावना से पार्टी में कार्य करता है। इसलिए उन्हे अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। इस मौके पर राजेश संदलाना, मुकेश गर्ग, प्रमोद सिवाच, राजेश श्योकंद,सज्जन गैबीपुर, सलीम काला, कुलदीप भ्याण व भीम सिंह सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी