आजादी का अमृत महोत्सव: सीमा सुरक्षा बल ने पाक बार्डर से निकाली साइकिल यात्रा

दो अक्टूबर को राजघाट पर साइकिल यात्रा होगी संपन्न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 11:15 PM (IST)
आजादी का अमृत महोत्सव: सीमा सुरक्षा बल ने पाक बार्डर से निकाली साइकिल यात्रा
आजादी का अमृत महोत्सव: सीमा सुरक्षा बल ने पाक बार्डर से निकाली साइकिल यात्रा

- दो अक्टूबर को राजघाट पर होगी संपन्न

फोटो- 35, 36 व 37

संवाद सहयोगी अग्रोहा : स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान गंगानगर के बीएसएफ कैंप से शुरू हुई साइकिल यात्रा को लेकर बीएसएफ जवान रविवार को अग्रोहा पंहुचे। बीएसएफ जवानों की साइकिल यात्रा अग्रोहा पंहुचने पर यात्रा दल का स्वागत अग्रोहा थाना एसआई गुरनिमंदर सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा फूलमालाओं के साथ किया गया और हिसार बार्डर सीमा तक उनका गार्ड किया। इस दौरान यात्रा दल का नेतृत्व कर रहे सीमा सुरक्षा बल के कमाडेंट आफिसर आरएस खान ने बताया कि साइकिल रैली गंगानगर के बीएसएफ मुख्यालय से शुरू हुई और यह यात्रा दिल्ली के दो अक्टूबर को राजघाट पर समाप्त होगी। सीमा सुरक्षा बल साइकिल यात्रा निकाल कर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है,जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता का संदेश देना है। इसके साथ लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है ताकि लोगों को अपने नियमित जीवन में शारीरिक गतिविधियों को शामिल करके उन्हें फिट और स्वस्थ रखने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। सीमा सुरक्षा बल के कमाडेंट ऑफिसर आर खान एस ने बताया कि इसके साथ आमजन को आजादी का महत्व भी बताना है देशवासियों को यह बताना कि प्रतिकूल परिस्थितयों में आजादी प्राप्त करना कितना कठिन था और लाखों बलिदानों के बाद मिली आजादी को कैसे बनाए रखना है। यात्रा मार्ग पर पर लोगों को राष्ट्रियता के प्रति जागरूक करने का भी काम इस साइकिल यात्रा के दौरान किया जायेगा। कैप्टन खान ने बताया कि 15 अगस्त 1947 को भारत, ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र हुआ था। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ को भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्सव के तौर पर मना रही है।

chat bot
आपका साथी