पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि संग कबड्डी स्‍पर्धा का रंगारंग आगाज, भिड़ेंगे देशभर के पहलवान

तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी व्यवस्था होगी। प्रसिद्ध गायक मास्टर सलीम रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं।

By manoj kumarEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 01:08 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 01:08 PM (IST)
पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि संग कबड्डी स्‍पर्धा का रंगारंग आगाज, भिड़ेंगे देशभर के पहलवान
पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि संग कबड्डी स्‍पर्धा का रंगारंग आगाज, भिड़ेंगे देशभर के पहलवान

हिसार, जेएनएन। तीसरी अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज 22 फरवरी को शुरू हो गया। इसमें प्रो कबड्डी के खिलाडिय़ों की टीमें आपस में भिड़ेंगी। देश की 12 टीमें हिसार पहुंची है। प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने किया। इसकी अध्यक्षता खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज करेंगे। प्रतियोगिता के दौरान पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई और इसमें तिरंगे की थीम दी गई। चारों तरफ तिरंगे बनाए गए।
महाबीर स्टेडियम में 22 से 24 फरवरी तक कबड्डी प्रतियोगिता होनी है। इसमें देश की 12 टीमों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इन टीमों प्रो कबड्डी में खेलने वाले देश के बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं। खिलाडिय़ों, अधिकारियों और आम आदमी की एंट्री के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है।

उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने कहा कि प्रतियोगिता में अधिकतर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर के है। यह कबड्डी प्रतियोगिता खेल प्रतिभाओं को खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों की तरह खेलों में भी उज्ज्वल भविष्य की संभावनाएं है। तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी व्यवस्था होगी। प्रसिद्ध गायक मास्टर सलीम रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
प्रतियोगिता देखने के लिए आने वाले लोगों के लिए मधुबन पार्क के अंदर से प्रवेश बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक शिवचरण अत्री ने बताया कि राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। वहीं आम नागरिक की सुविधा के लिए महाबीर स्टेडियम में प्रवेश के लिए अलग-अलग द्वार बनाए गए है।


समारोह के उद्घाटन पर सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुति देते हुए कलाकार
 

अर्जुन, द्रोणाचार्य एवं भीम अवार्डी खिलाडिय़ों को किया आमंत्रित
जिला खेल अधिकारी गंगादत्त यादव ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता समारोह में जिला के 25 अर्जुन, द्रोणाचार्य अवॉर्डी, भीम अवॉर्डी, अर्जुन एवं भीम अवॉर्डी खिलाडिय़ों को आमंत्रित किया है। आमंत्रित खिलाडिय़ों में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित उदयचंद कुश्ती, जय भगवान व मनदीप जांगड़ा बाक्सिंग, द्रोणाचार्य अवॉर्डी अनूप सिंह बॉक्सिंग महाबीर प्रसाद कुश्ती, अर्जुन अवार्डी एवं भीम अवॉर्डी से सम्मानित रमेश कबड्डी, गीतिका जाखड़ कुश्ती, कृष्णा पूनिया एथलेक्टिस व यशपाल सोलंकी जूडो को आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार भीम अवार्ड से सम्मानित जगदीश चंद्र वालीबॉल, नरेंद्र सिंह, जसवीर सिंह, आरती कोहली, विरेंद्र यादव, कर्मवीर सिंह, अरविन्द, अर्चना, राजेन्द्र सभी खिलाड़ी जूडो से हैं को, पूनम छाबड़ा जिमनास्टिक, सौरभ टेनिस, सुनीता शर्मा रेसलिंग, सरोज सिहाग एथलेक्टिस, कविता, ज्योत्सना एवं स्वीटी बाक्सिंग के खिलाड़ी हैं।


कार्यक्रम के उद्घाटन पर महाबीर स्‍टेडियम में पहुंचे खेल मंत्री अनिल विज, बीजेपी पार्टी प्रदेश अध्‍यक्ष सुभाष बराला, राज्‍यसभा सदस्‍य मेजर रिटायर्ड डीपी वत्‍स व अन्‍य

अस्थाई चिकित्सा सहायता केन्द्र की स्थापना
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दयानंद ने बताया कि महाबीर स्टेडियम में अस्थाई चिकित्सा सहायता केंद्र की स्थापना की गई है। इस चिकित्सा केंद्र में 8 डाक्टर व 8 पैरा मेडिकल स्टाफ तैनात किया गया है। इसमें 4 बैड लगाए गये हैं। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में सभी प्रकार की दवाईयां एवं ड्रीप आदि की सुविधा रहेगी। इसके साथ-साथ एक एबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
 

12 टीमों के बीच होंगे 20 मुकाबले
महाबीर स्टेडियम में होने वाली प्रतियोगिता में 12 टीमों के बीच 20 मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें पहले और दूसरे दिन आठ-आठ और अंतिम दिन चार मुकाबले होंगे। इन खेलों को लेकर अस्थाई इंडोर स्टेडियम की दो कोर्ट तैयार कर दिए गए है। उपायुक्त ने बताया कि इससे पहले पिछले वर्ष दूसरी अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता जींद में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सर्विसज ने, दूसरा स्थान इंडियन रेलवे ने, तीसरा स्थान हरियाणा और तीसरा रनर अप विजेता उत्तरप्रदेश रहा था।


चार पूल में बांटी टीमें
- पूल ए : इंडियन रेलवे, उत्तर प्रदेश, बीएसएफ
- पूल बी : हरियाणा, बिहार, एयर इंडिया
- पूल सी : महाराष्ट्रा, उत्तराखंड, सीआइएसएफ
- पूल डी : सर्विसिज, कर्नाटका, ओएनजीसी


यह रहेंगे मैच
22 फरवरी को होने वाले लीग मैच

दोपहर एक बजे
- इंडियन रेलवे और उत्तर प्रदेश
- हरियाणा बिहार

दोपहर दो बजे
- उत्तराखंड और महाराष्ट्रा
- सर्विसिज और कर्नाटका

दोपहर तीन बजे

- इंडियन रेलवे और बीएसएफ
- हरियाणा और एयर इंडिया

शाम चार बजे
- महाराष्ट्रा और सीआइएसएफ
- सर्विसिज और ओएनजीसी



23 फरवरी को होने वाले लीग मुकाबले
दोपहर एक बजे
- उत्तर प्रदेश और बीएसएफ
- बिहार और एयर इंडिया

दोपहर दो बजे
- सीआइएसएफ और उत्तराखंड
- कर्नाटका और ओएनजीसी

chat bot
आपका साथी