10 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़चढ़ कर भाग लेंगे सभी बिजली कर्मचारी

बैठक की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 10:58 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 10:58 PM (IST)
10 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़चढ़ कर भाग लेंगे सभी बिजली कर्मचारी
10 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़चढ़ कर भाग लेंगे सभी बिजली कर्मचारी

- बैठक की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

जागरण संवाददाता, हिसार : बिजली कर्मचारियों की दस अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय हड़ताल को कामयाब बनाने के लिए आल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन यूनिट नंबर दो की बैठक वीरवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सर्कल सचिव व यूनिट प्रधान ओमप्रकाश वर्मा ने की और संचालन सचिव रमेश झोरड़ ने किया। बैठक में राज्य उपप्रधान जगमिन्द्र पूनिया, राज्य सचिव दलीप सोनी व उपप्रधान सूबेसिंह कादयान विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में सबसे पहले खाली हुए यूनिट प्रधान के पद पर रविद्र बिश्रोई को चुना गया। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी सदस्यों ने कहा कि दस अगस्त को होने वाली हड़ताल बिजली विधेयक 2021 के विरोध में व निजीकरण, पुरानी पेंशन बहाली आदि ज्वलंत मुद्दों को लेकर की जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिजली विधेयक 2021 के माध्यम से बिजली निगमों को बेचना चाहती है। अगर बिजली निगमों का निजीकरण होता है तो इससे देश की जनता, किसान, मजदूर, कर्मचारियों के लिए घर में बिजली जलाना दुभर हो जाएगा, क्योंकि निजी कंपनियों द्वारा महंगी बिजली मनमाने रेट पर दी जाएगी। उन्होंने बिजली क्षेत्र में कार्यरत सभी संगठनों और कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे दस अगस्त की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़चढ़ कर भाग लें ताकि निगमों को बचाया जा सके। इस मौके पर जयवीर खेदड़, उमेश बूरा, प्रेम पूनयिा, विरेंद्र खट्टर, संजय ख्यालिया, लीलूराम, मुकेश गौतम सहित सभी सब यूनिटों के पदाधिकारी मौजूद थे। सभी पदाधिकारियों ने अपनी अपनी सब यूनिटों से शत प्रतिशत हड़ताल का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी