अनाज मंडियों में खरीद प्रक्रिया के सभी प्रबंध पूरे : अश्वीर नैन

धान की खरीद प्रक्रिया 25 सितंबर से होगी आरंभ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:12 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:12 AM (IST)
अनाज मंडियों में खरीद प्रक्रिया के सभी प्रबंध पूरे : अश्वीर नैन
अनाज मंडियों में खरीद प्रक्रिया के सभी प्रबंध पूरे : अश्वीर नैन

- धान की खरीद प्रक्रिया 25 सितंबर से होगी आरंभ जागरण संवाददाता, हिसार : सरकार द्वारा अनाज मंडियों में किसानों की सुविधा के दृष्टिगत बिजली, पेयजल, सफाई व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत आदि कार्य संपन्न करवाए जा चुके हैं, ताकि किसानों को अपने उत्पादन बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। हरियाणा राज्य मार्केटिग बोर्ड के प्रशासक अश्वीर नैन ने बताया कि सरकार द्वारा खरीद विपणन सत्र 2021-22 के तहत निर्धारित किए गए शैडयूल के अनुसार धान की खरीद का कार्य 25 सितंबर से 15 नवंबर तक किया जाएगा। इसी प्रकार मक्का, मूंग व बाजरा की खरीद एक अक्टूबर से 15 नवंबर तक तथा मूंगफली की खरीद 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक की जाएगी।

----------

विभिन्न फसलों में एमएसपी तय

मार्केटिग बोर्ड के प्रशासक ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किए गए हैं। धान (कामन) 1940 रुपये प्रति क्विटल, धान (ग्रेड-ए) 1960, बाजरा 2250, मक्का 1870, मूंग 7275 तथा मूंगफली का भाव 5550 निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जिला हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, चरखी दादरी तथा भिवानी जिले के अंतर्गत आने वाली सभी मंडियों का निरीक्षण किया जा चुका है। संबंधित जिलों के अधिकारियों द्वारा अनाज मंडियों में खरीद प्रक्रिया से जुड़े सभी पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं। मंडियों के अंतर्गत आने वाले धर्मकाटों को सत्यापित करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों को अपने उत्पादन बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। किसानों को खरीद प्रक्रिया से संबंधित सभी सूचनाएं निर्धारित समय पर उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि किसान निर्धारित तिथि को अपने उत्पाद अनाज मंडी में लाकर बेच सकें।

chat bot
आपका साथी