अग्रोहा मेडिकल के डाक्टर को ऑनलाइन ठगी कर लगाई एक लाख 15 हजार की चपत

संवाद सहयोगी अग्रोहा ऑनलाइन ठगी के शिकार केवल अनपढ़ या भोले भाले लोग ही नहीं होते पढ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 06:44 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 06:44 AM (IST)
अग्रोहा मेडिकल के डाक्टर को ऑनलाइन ठगी कर लगाई एक लाख 15 हजार की चपत
अग्रोहा मेडिकल के डाक्टर को ऑनलाइन ठगी कर लगाई एक लाख 15 हजार की चपत

संवाद सहयोगी अग्रोहा : ऑनलाइन ठगी के शिकार केवल अनपढ़ या भोले भाले लोग ही नहीं होते पढ़े लिखे लोग भी इसका शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही मामला अग्रोहा मेडिकल कालेज के ईएनटी विभाग के चिकित्सक के साथ घटित हुआ है। ऑनलाइन ठगी कर ठग ने मेडिकल के ईएनटी विभाग के डा. एमएस नाइक के खाते से ठग ने एक लाख 15 हजार की उड़ा लिए। जिसकी शिकायत चिकित्सक ने अग्रोहा पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में चिकित्सक ने बताया कि उनके आवासीय पते पर उन्हे बैंक द्वारा भेजा गया क्रेडिट कार्ड प्राप्त हुआ। जिसके पश्चात उनके पास एक फोन कॉल आई। जिसमें कॉलर ने कहा कि वह उनका क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन पंजीकृत करना चाहता है जिससे कि भविष्य में कोई उनके अकाउंट के साथ फ्रॉड या क्रेडिट कार्ड से कोई ऑनलाइन हैकिग या ठगी नहीं कर सकता और उनका अकाउंट सेफ रहेगा। कॉलर ने उससे अकाउंट संबधी जानकारी सांझा करते हुए फोन पर आए ओटीपी को बताने के लिए कहा उसके ओटीपी बताने के बाद उनके क्रेडिट कार्ड से पहली बार ट्रांजेक्शन में एक लाख रूपए और दूसरी ट्रांजेक्शन में 15 हजार रूपए का लेनदेन हुआ। चिकित्सक ने बताया कि उस समय वो अपने काम में व्यस्त होने के कारण उन्होंने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद उनकी मेल आइडी पर क्रेडिट कार्ड से लेनदेन और बकाया राशी के विवरण की सूचना आई। तब उसने महसूस किया कि वो किसी ठगी का शिकार हो चुके है और उसने तुरंत बैंक में सूचना देकर अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवाया।

chat bot
आपका साथी