अग्रोहा मेडिकल के महासचिव ने किया ब्लैक फंगस वार्ड सहित मेडिकल कालेज का दौरा, जांचीं सुविधाएं

महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन और साइंटिफिक रिसर्च सोसाइटी अग्रोहा के महासचिव जगदीश मित्तल ने शनिवार को मेडिकल कालेज का दौरा किया। इस दौरान महासचिव ने मेडिकल कालेज के इमरजेंसीमहिला एंव बाल रोग विभाग आर्थो मेडिसिन सहित ब्लैक फंगस वार्ड का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 07:09 AM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 07:09 AM (IST)
अग्रोहा मेडिकल के महासचिव ने किया ब्लैक फंगस वार्ड सहित मेडिकल कालेज का दौरा, जांचीं सुविधाएं
अग्रोहा मेडिकल के महासचिव ने किया ब्लैक फंगस वार्ड सहित मेडिकल कालेज का दौरा, जांचीं सुविधाएं

संवाद सहयोगी अग्रोहा: महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन और साइंटिफिक रिसर्च सोसाइटी अग्रोहा के महासचिव जगदीश मित्तल ने शनिवार को मेडिकल कालेज का दौरा किया। इस दौरान महासचिव ने मेडिकल कालेज के इमरजेंसी,महिला एंव बाल रोग विभाग, आर्थो, मेडिसिन सहित ब्लैक फंगस वार्ड का दौरा किया। महासचिव जगदीश मित्तल ने मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जाना और मरीजों से मेडिकल कालेज द्वारा दी जारी चिकित्सीय सुविधा और भोजन सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जाना। इसके साथ ब्लैक फंगस मरीजों को सरकार तथा मेडिकल कालेज द्वारा मुहैया करवाई जा रही दवाइयों व उपचार के बारे में विस्तार से बात की। वहीं महासचिव ने मरीजों तथा चिकित्सकों से और अधिक उत्तम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सुझाव भी लिए हैं। सफाई को लेकर जताया असंतोष

इस मौके पर महासचिव जगदीश मित्तल ने मेडिकल कालेज की सफाई व्यवस्था को भी जांचा। जहां सफाई को लेकर अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को सख्ती से कहा कि मेडिकल कालेज में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करें जिससे मरीजों सहित चिकित्सकों को भी परेशानी का सामना न करना पड़े। अग्रोहा मेडिकल कालेज में घटे ब्लैक फंगस के मरीज

मेडिकल कालेज अग्रोहा में ब्लैक फंगस के मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है। शनिवार तक मेडिकल कालेज में ब्लैक फंगस के 27 मरीज उपचाराधीन रहे। मेडिकल कालेज के चिकित्सका अधिक्षक डा. नजिर अहमद पंडित ने बताया कि मेडिकल कालेज में शनिवार को ब्लैक फंगस के छह मरीजों को संक्रमण से ठीक होने के बाद वार्ड से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया। जबकि एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा.अनूप ग्रोवर ने बताया कि ब्लैक फंगस संक्रमित मरीजों के लिए चिकित्सकों, स्टाफ नर्स सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की पूरी टीम नियमित देखभाल कर रही है। वहीं चिकित्सकों के दिन-रात के प्रयासों से ब्लैक फंगस संक्रमण से मरीज ठीक भी हो रहे हैं। डा. अनूप ग्रोवर ने बताया कि भी तक अग्रोहा मेडिकल कालेज में ब्लैक फंगस के 373 मरीज उपचार के लिए आ चुके है जिनमें से अभी तक 103 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। इस मौके पर नोडल अधिकारी डा. राजीव चौहान, डीएमएस डा. शमशेर मलिक, डा. युदुवीर बैनीवाल सहित अन्य चिकित्सक व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी