अग्रोहा के कोरोना अस्पताल में 1396 संक्रमित हरा चुके है कोरोना को, जबकि 490 कोरोना संक्रमितों की हो गई मौत

संवाद सहयोगी अग्रोहा महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा को अप्रैल 2020 से कोविड अस्पताल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 11:09 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 11:09 PM (IST)
अग्रोहा के कोरोना अस्पताल में 1396 संक्रमित हरा चुके है कोरोना को, जबकि 490 कोरोना संक्रमितों की हो गई मौत
अग्रोहा के कोरोना अस्पताल में 1396 संक्रमित हरा चुके है कोरोना को, जबकि 490 कोरोना संक्रमितों की हो गई मौत

संवाद सहयोगी, अग्रोहा : महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा को अप्रैल 2020 से कोविड अस्पताल बनाया गया है। वहीं, इसके साथ कोरोना संक्रमितों की जांच के लिए दो आरटीपीसीआर लैब बनाई गई है। मेडिकल कालेज डायरेक्टर डा. गीतिका दुग्गल ने बताया कि अग्रोहा मेडिकल कालेज को कोरोना अस्पताल बनाए जाने पर अभी तक 2094 कोरोना संक्रमितों को मेडिकल कालेज के कोरोना अस्पताल में एडमिट किया जा चुका है वहीं 1396 संक्रमितों को कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। डा. गीतिका दुग्गल ने बताया कि मेडिकल के कोरोना अस्पताल में कोरोना से संक्रमित क्रिटिकल 490 संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है वहीं तीन क्रिटिकल कोरोना संक्रमित मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। डा. गीतिका दुग्गल ने बताया कि फिलहाल 197 कोरोना संक्रमित मेडिकल के कोरोना अस्पताल में उपचाराधीन है। बुधवार को 8 कोरोना संक्रमितों को कोविड अस्पताल में एडमिट किया गया जबकि 5 मरीजों को ठीक होने के बाद वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया वहीं बुधवार को 4 क्रिटिकल कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।

पिछले 24 घंटों में 269 आए कोरोना पॉजीटिव

मेडिकल डायरेक्टर डा. गीतिका दुग्गल ने बताया कि मेडिकल कालेज में बनी आरटीपीसीआर में लैब में पिछले 24 घंटों में 976 कोरोना सैंपल की जांच की गई जिनमें से 269 लोग कोरोना पॉजीटिव संक्रमित पाए गए जिनका संक्रमण प्रतिशत 29.41 रहा। डा. गीतिका ने बताया कि अभी तक मेडिकल कालेज की आरटीपीसीआर लैब में 497235 कोरोना सैंपल्स की जांच की जा चुकी है जिनमें 29169 लोग कोरोना पॉजीटिव संक्रमित मिले कुल आंकड़ों में जिनका संक्रमण प्रतिशत 5.86 रहा। हेल्पलाइन नंबर 01669-252144 व 45 पर ले जानकारी मेडिकल डायरेक्टर डा. गीतिका दुग्गल ने बताया कि कोविड-19 मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए।अग्रोहा मेडिकल प्रशासन ने कॉविड मरीजों के परिजनों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो,इसलिए दो हेल्पलाइन नंबर 01669252144 व 45 नंबर जारी किए। डा. गीतिका ने बताया कि परिजन रोजाना सुबह साढे 8 से रात साढे 8 बजे तक मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले सकते हैं। इससे उपचाराधीन मरीजों के स्वजनों को अपने मरीज की स्थिति तुरंत पता चल जाएगा।

chat bot
आपका साथी