पानी निकासी न होने से अग्रोहा चौक बदहाल

अग्रोहा चौक के दुकानदारों के लिए बरसाती पानी निकासी की समस्या गंभीर समस्या बन गई। जिसको लेकर अग्रोहा व्यापार मंडल प्रधान खेमराज मेहता के नेतृत्व में शनिवार को दुकानदारों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:31 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:31 PM (IST)
पानी निकासी न होने से अग्रोहा चौक बदहाल
पानी निकासी न होने से अग्रोहा चौक बदहाल

संवाद सहयोगी अग्रोहा : अग्रोहा चौक के दुकानदारों के लिए बरसाती पानी निकासी की समस्या गंभीर समस्या बन गई। जिसको लेकर अग्रोहा व्यापार मंडल प्रधान खेमराज मेहता के नेतृत्व में शनिवार को दुकानदारों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। खेमचंद मेहता ने बताया कि पानी निकासी की समस्या को लेकर अग्रोहा के दुकानदार सांसद, विधायक, जिला उपायुक्त, बीडीपीओ, पंचायत से लेकर अनेक अधिकारियों अवगत करवा चुके हैं, लेकिन अग्रोहा चौक से पानी निकासी का कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ। अग्रोहा चौक के आदमपुर रोड पर हल्की सी बरसात आते ही पूरी सडक एक तालाब का रूप धारण कर लेती है पानी निकासी का कोई स्थाई माध्यम न होने के कारण कई कई दिनों तक दुकानों के आगे पानी रूका रहता है जिससे ग्राहको के साथ आम राहगीरों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पडता है। सप्ताह भर पहले हुई बारिश का पानी निकासी का प्रबंध नहीं होने से अभी तक सड़क तथा दुकानों के ठहरा हुआ पड़ा है। दुकानदार हरीश मेहता, धोलू गोदारा, राजकुमार,अनिल सेन, टेकचंद, महाबीर, हनुमान मित्तल, रामेश्वर वर्मा आदि का कहना है कि एक तो कोरोनाकाल में उनका रोजगार पहले से ही मंदा चल रहा है उपर से दुकानों के आगे सडक पर कई कई दिनों से पानी भरे रहने के कारण ग्राहक को दुकान में आने के जगह नहीं मिलती जिससे उनका रोजगार ठप्प हो गया है। आदमपुर रोड के दुकानदारों ने प्रशासन से पानी निकासी को लेकर कोई समाधान करने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी