बडवा की बेटी प्रियांशी को इनामी चेक देने पहुंचे कृषि मंत्री

युवाओं को रोजगार देने के लिए मछली पालन पशुपालन और बागवानी को दिया जा रहा है बढ़ावा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 11:09 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 11:09 PM (IST)
बडवा की बेटी प्रियांशी को इनामी चेक देने पहुंचे कृषि मंत्री
बडवा की बेटी प्रियांशी को इनामी चेक देने पहुंचे कृषि मंत्री

22 नंबर

युवाओं को रोजगार देने के लिए मछली पालन, पशुपालन और बागवानी को दिया जा रहा है बढ़ावा : कृषि मंत्री जेपी दलाल

किसानों को कपास व मूंग की फसल में हुए खराबे का दिलवाया जाएगा मुआवजा : दलाल

संवाद सहयोगी, सिवानी मंडी

प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि किसान की जोत घट रही और परंपरागत खेती पर लागत बढ़ रही है, इसलिए सरकार द्वारा किसान की आय बढ़ाने व युवाओं को रोजगार देने के लिए मछली पालन, पशुपालन और बागवानी को बढ़ावा दे रही है। किसानों को नई-नई तकनीकों का लाभ दिलाने के लिए उत्कृष्ट केंद्र खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कपास व मूंग की फसल में हुए खराबे का किसानों को मुआवजा दिलवाया जाएगा।

कृषि मंत्री दलाल शनिवार को सिवानी, बड़वा में आयोजित कार्यक्रमों में लोगों को संबोधित कर रहे थे। कृषि मंत्री जेपी दलाल गांव बड़वा में की बेटी प्रियांशी ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 500 में से 500 अंक लेकर के अव्वल स्थान प्राप्त किया था उसके आवास पर पहुंचे और उसे आशीर्वाद स्वरुप 50000 रुपये का चेक प्रदान किया। उन्होंने प्रियांशी के पिता कृष्ण कुमार गोयल व उसके दादा तेजपाल गोयल को बधाई दी। कृषि मंत्री का प्रियांशी के परिजनों व ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। कृषि मंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि उनको विधानसभा भेजने और मंत्री बनाने में बड़वा वालों का बेहतरीन योगदान है। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए परंपरागत खेती की बजाय सूक्षम सिचाई योजना पर आधारित आधुनिक तकनीक की खेती को अपनाएं, जिसके लिए सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जा रही है। सरकार द्वारा किसान की आय बढ़ाने व युवाओं को रोजगार देने के लिए मछली पालन, पशुपालन और बागवानी को बढ़ावा दे रही है। सिवानी लोक निर्माण विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को फसल के अच्छे भाव दिए जा रहे हैं। इसके साथ मंडियों में समुचित सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। प्रदेश का किसान आज खुश हैं। उन्होंने कहा कि मूंग व बाजरे में हुए खराबी का किसानों को मुआवजा दिलावाया जाएगा। हरियाणा प्रदेश प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरु किए गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को सार्थक कर रहा है। कृषि मंत्री अपने शिवानी कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका के वाइस चेयरमैन रमेश पोपली के आवास पर एक जलपान समारोह में भी शिरकत करने पहुंचे। इस अवसर पर उद्योगपति राजेश केडिया, चैयरमैन सुरेश खटक,पूर्व चेयरमैन अनिल झाझड़िया, लाल सिंह लालू बड़वा, वाईस चैयरमैन रमेश पोपली, सुनील थेबड़, मुकेश दलाल, बाबूलाल जिदल,अमित लोहिया, उमेद मतानी,रोताश श्योराण, उमेद मतानिया, सुनील मंत्री,सन्दीप बलारा, सन्दीप गढ़वा, नरेश केडिया,सचिव जेपी दुबे, दीपक पोपली , पूर्व चेयरमैन रमेश वर्मा भोम सिंह ,ओंकार सिंह सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व किसान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी