हमेशा सामाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेता है अग्रवाल समाज: गोपाल शरण गर्ग

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन बरवाला इकाई के तत्वावधान में भगवान अग्रसेन जयंती का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:10 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:10 PM (IST)
हमेशा सामाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेता है अग्रवाल समाज: गोपाल शरण गर्ग
हमेशा सामाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेता है अग्रवाल समाज: गोपाल शरण गर्ग

संवाद सहयोगी, बरवाला : अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन बरवाला इकाई के तत्वावधान में भगवान अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य पर अग्रवाल परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने कहा कि भगवान अग्रसेन के सिद्धांत सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय है। उनके शासनकाल में एक निम्न स्तर का व्यक्ति भी पूरे स्वाभिमान से अपना जीवन व्यतीत करता था। चारों तरफ सुख शांति का वास था। वर्तमान समय में सबसे अधिक जरूरत महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं को लागू करने की है। समाजवाद का उनका सिद्धांत आज भी उतना ही प्रासंगिक है। उनके सिद्धांत से ना केवल अग्रवाल समाज का उत्थान हुआ बल्कि हर समाज की तरक्की हुई। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज हमेशा सामाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेता है। जरूरतमंदों की सहायता करने में समाज के लोग सबसे आगे रहते हैं। सबसे अधिक स्कूल, अस्पताल, धर्मशाला, मंदिर अग्रवाल समाज ने बनाए हैं। समारोह में अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में हरियाणा प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री मोहित बंसल ने शिरकत की। प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव सिगला ने सफल आयोजन के लिए बरवाला की पूरी टीम, समस्त महिला एवं युवा टीम को बधाई दी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी जयभगवान बंसल ने की। इस मौके पर युवा प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव सिगला, विनोद मित्तल शहरी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष गौरव सिगला, युवा अध्यक्ष मोहित गोयल, महामंत्री राकेश मित्तल, सचिव सुरेश गोयल, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल, सचिन गर्ग, सी.ए. सन्दीप गोयल, समाजसेवी विनोद बंसल, सतीश मित्तल, राधेश्याम मित्तल, साधुराम गर्ग, रामफल मित्तल, बजरंग जैन, राजेश अग्रवाल, जगदीश गोयल, महिला अध्यक्ष अंजू बंसल, रामकेश बंसल, राकेश गर्ग, वेद प्रकाश गर्ग, मनफूल गुप्ता, पंकज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी