दूसरी लहर के बाद संक्रमण दर पर लगी लगाम, मृत्यु दर बेलगाम

जिले में बीते जुलाई महीने में कोरोना संक्रमण डेढ़ साल के सबसे कम रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 09:15 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 09:15 PM (IST)
दूसरी लहर के बाद संक्रमण दर पर लगी लगाम, मृत्यु दर बेलगाम
दूसरी लहर के बाद संक्रमण दर पर लगी लगाम, मृत्यु दर बेलगाम

संवाद सहयोगी, हांसी (हिसार)

जिले में बीते जुलाई महीने में कोरोना संक्रमण डेढ़ साल के सबसे निचले स्तर पर हो, लेकिन मृत्यु दर उच्चतम स्तर रही। पूरे महीने में केवल 62 कोरोना केस मिले जबकि 25 संक्रमितों को कोरोना के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। मौत के आंकड़े जिले में पिछले कई महीनों से चिता का विषय बने हुए हैं।

बता दें कि जिले में कोरना की दूसरी लहर खत्म हो चुकी है और हर रोज इक्का-दुक्का मामले ही मिल रहे हैं। जुलाई में औसतन हर रोज दो कोरोना केस जिले में मिले। मात्र 0.15 फीसद संक्रमण दर से राहत मिली। जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना आंकड़ों का अध्ययन बताता है कि इतनी कम संक्रमण दर बीते डेढ़ साल के दौरान कभी नहीं रही। अप्रैल व मई महीने जो संक्रमण दर 20 फीसद से ऊपर चल रही थी वह अब शून्य के करीब पहुंच चुकी है। हालांकि लगातार हो रही मौतों से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिता बनी हुई है। पिछले महीने का डेथ रेट देखा जाए तो यह अपने उच्चतम स्तर पर रहा। 62 कोरोना केस मिले जबकि 24 कोरोना संक्रमितों की मौत हो। यानी जुलाई महीने का डेथ रेट देखा जाए तो करीब 40 फीसद रहा जो अब तक सबसे अधिक है। ओवरऑल डेथ रेड हिसार जिले में 2.1 फीसद है व कुल 1138 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। ------------------------

महीना संक्रमण दर

जनवरी 0.31

फरवरी 0.18

मार्च 0.90

अप्रैल 21.58

मई 21.06

जून 1.46

जुलाई 0.15 --------------------

इस साल कोरोना केस व मौतें माह केस मौत

जनवरी 141 4

फरवरी 59 3

मार्च 290 9

अप्रैल 12318 112

मई 23211 545

जून 944 121

जुलाई 62 25

कुल 37025 819 -----------------

हिसार जिले में अब तक कोरोना की स्थिति कुल सैंपल जांच - 661121

कुल पाजिटिव मिले - 53972

कुल मौतें - 1139

रिकवरी रेट - 97.9

ओवर आल डेथ रेट - 2.1

chat bot
आपका साथी