आरोही मॉडल स्कूलों में दाखिला शुरू, 16 मार्च तक आवेदन, 20 मार्च को होगी परीक्षा

जागरण संवाददाता हिसार शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए जिले के आरोही मॉडल स्कूलों में दाि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 05:30 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 05:30 AM (IST)
आरोही मॉडल स्कूलों में दाखिला शुरू, 16 मार्च तक आवेदन, 20 मार्च को होगी परीक्षा
आरोही मॉडल स्कूलों में दाखिला शुरू, 16 मार्च तक आवेदन, 20 मार्च को होगी परीक्षा

जागरण संवाददाता, हिसार : शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए जिले के आरोही मॉडल स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत राम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के उपरांत दाखिला प्रक्रिया को प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में आरोही मॉडल स्कूलों के सभी प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया के लिए प्रवेश परीक्षा 20 मार्च को आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा हिसार जिले के गैबीपुर, भिवानी रोहिल्ला, घिराय, अग्रोहा, उकलाना तथा खेड़ी लोहचब के आरोही मॉडल स्कूलों में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कक्षा छठी से आठवीं की प्रवेश परीक्षा प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक तथा 9वीं व 11वीं कक्षा की परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी। इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम 25 मार्च को घोषित किया जाएगा। इच्छुक विद्यार्थी 16 मार्च तक विद्यालय में आवेदन कर सकते हैं। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत राम ने बताया कि आरोही मॉडल स्कूल अंग्रेजी माध्यम के विशेष स्कूल हैं। इन स्कूलों में छात्राओं के लिए आवास के लिए छात्रावास की व्यवस्था की गई है। इच्छुक व दूर से आवागमन करने वाली छात्राएं इन छात्रावास में रहकर पठन-पाठन कर सकती हैं, जो कि निश्शुल्क है। बैठक में आरोही स्कूल के प्राचार्य जगमहेंद्र सिंह, राम रतन, उपासना दूहन, प्रवीण बत्रा व शीतल ग्रोवर आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी