पहली मेरिट लिस्ट पर दाखिला पूरा, अब 22 को जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्ट

कालेजों में पहली मेरिट लिस्ट पर दाखिले पूरे हो चुके हैं। इसके बाद अब दूसरी लिस्ट जारी होंगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:34 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:34 AM (IST)
पहली मेरिट लिस्ट पर दाखिला पूरा, अब 22 को जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्ट
पहली मेरिट लिस्ट पर दाखिला पूरा, अब 22 को जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्ट

जागरण संवाददाता, हिसार।

कालेजों में पहली मेरिट लिस्ट पर दाखिले पूरे हो चुके हैं। इसके बावजूद कई सीटें अभी भी खाली हैं। दूसरी मेरिट लिस्ट 22 सितंबर को जारी होने की संभावना है। ऐसे में जिन विद्यार्थियों का नंबर पहली मेरिट लिस्ट में नहीं आया वह दूसरी मेरिट लिस्ट के लिए तैयारी कर रहे हैं। सोमवार सायं पांच बजे तक विद्यार्थियों ने विभिन्न कोर्सों में फीस जमा करने का काम किया। दूसरी मेरिट लिस्ट के लिए विद्यार्थी 22 सितंबर से 25 सितंबर तक फीस जमा करा सकेंगे। इसी समय इन्हें अपने दस्तोवज जमा कराने होंगे। कालेजों में पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर विद्यार्थियों ने अपने शैक्षिक दस्तावेज जमा करा दिए हैं अब प्रवेश कमेटियां उनके सत्यापन के कार्य में जुटी हुई हैं। पिछली वर्ष के दाखिलों से तुलना करें तो इस बार परिस्थित अधिक ठीक है। वहीं प्राइवेट कालेजों में दाखिले की रफ्तार अभी भी धीमी दिखाई दे रही है।

----------------- दस्तावेज जमा होने पर ही प्रवेश प्रक्रिया मानी जाएगी पूरी

पहली मेरिट लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम आया है तथा उन्होंने आनलाइन फीस जमा करवाई है वे अपना प्रवेश फार्म व सम्बन्धित दस्तावेज आनलाइन फीस भरने की रसीद की प्रति सहित महाविद्यालय में 25 सितंबर तक प्रवेश कमेटी के पास जमा करवाएं तभी उनके दाखिले की प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी। दयानन्द महाविद्यालय के प्राचार्य डा विक्रमजीत सिंह ने बताया कि प्रथम वर्ष की कक्षाओं में दाखिले के लिए अलग-अलग कमेटिया गठित की हैं। जो विद्यार्थियों के फार्मों की जांच कर रही हैं।

डीएन कालेज में दाखिला की स्थिति

कोर्स- कुल सीट- आनलाइन दाखिले- आफलाइन दाखिले- कुल

बीए - 800- 221- 173- 394

बीए इंग्लिश आनर्स- 30- 5- 5- 10

बीकाम- 100- 39- 30- 69

बीकाम सेल्फ फाइनेंस- 240- 53- 65- 118

बीसीए- 60- 14- 13- 27

बीबीए- 60- 11- 10- 21

बीए जनसंचार- 60- 2- 9- 11

बीएससी मेडिकल- 160- 43- 17- 60

बीएससी मेडिकल सेल्फ फाइनेंस- 60- 18- 4- 22

बीएससी नान मेडिकल- 340- 105- 54- 159

बीएससी नान मेडिकल सेल्फ फाइनेंस- 60- 17- 11- 28

कुल- 1970- 528- 391- 919

--------------

छाजूराम जाट कालेज में दाखिला की स्थिति

बीए- 421

बीकाम एडेड- 89

बीकाम सेल्फ फाइनेंस- 44

बीसीए 20

बीएससी नान मेडिकल- 99

बीएससी इलेक्ट्रानिक्स- 9

बीएससी मेडिकल 28

बीएससी बायो- 11 ------------

एफसी कालेज में दाखिला की स्थिति

बीए- 250

बीकाम- 103

बीएससी नान मेडिकल - 34

कंप्यूटर साइंस- 12

बीएससी मेडिकल- 08

बायोटेक- 10

-------------

इंपीरियल कालेज में दाखिला की स्थिति

- 40 फीसद सीटें भी भरी

-----------

गवर्नमेंट महिला कालेज में दाखिले की स्थिति

कोर्स- सीटों की संख्या- भरी सीटें

बीए एडेड- 320- 198

बीए ज्योग्राफी आनर्स- 40- 9

बीकाम- 240- 122

बीएससी नान मेडिकल- 160- 77

बीएससी मेडिकल- 40- 21

------------

ओडीएम महाविद्यालय में सीटों की स्थिति कोर्स- सीट भरी- सीट खाली- कुल

बीए- 147- 33- 180

बीकाम- 29- 31- 60

बीएससी मेडिकल- 19- 21- 40

बीएससी नान मेडिकल- 22- 18- 40

कुल- 217- 103- 320

chat bot
आपका साथी