एडहॉक कमेटी का फैसला, दशहरे के बाद होगा कटला रामलीला का चुनाव

जागरण संवाददाता, हिसार : श्रीरामलीला कमेटी कटला के प्रस्तावित चुनाव दशहरा उत्सव के बाद करवाने का निर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 08:12 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 08:12 AM (IST)
एडहॉक कमेटी का फैसला, दशहरे के बाद होगा कटला रामलीला का चुनाव
एडहॉक कमेटी का फैसला, दशहरे के बाद होगा कटला रामलीला का चुनाव

जागरण संवाददाता, हिसार : श्रीरामलीला कमेटी कटला के प्रस्तावित चुनाव दशहरा उत्सव के बाद करवाने का निर्णय लिया गया है। रजिस्ट्रार ऑफ सोसाइटीज द्वारा श्रीरामलीला कमेटी कटला के चुनाव करवाने के लिए गठित एडहॉक कमेटी के सभी पांचों सदस्यों गोपीचंद वर्मा एडवोकेट, सुरेन्द्र लाहौरिया, सत्यपाल अग्रवाल, बृजभूषण जैन व विरेन्द्र गुप्ता की आज हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

एडहॉक कमेटी के प्रवक्ता सुरेन्द्र लाहौरिया व सत्यपाल अग्रवाल ने बताया कि सभी प्रकार के एतराज व जवाब आदि के बाद रजिस्ट्रार ऑफ सोसाइटीज द्वारा चुनाव प्रक्रिया पुन: शुरू करने के आदेश के बाद चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है इसलिये एडहॉक कमेटी ने बैठक कर सर्वसम्मति से रामलीला मंचन व दशहरा उत्सव के बाद चुनाव करवाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि दशहरा उत्सव के तुरंत बाद जहां चुनाव प्रक्रिया रुकी हुई है, वहां से आगे चुनाव कराने का कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। बैठक में रामलीला मंचन व दशहरा उत्सव की चल रही तैयारियों की समीक्षा भी की गई। एडहॉक कमेटी द्वारा रामलीला मंचन व दशहरा उत्सव के आयोजन के लिए अधिकृत पूर्व प्रधान विनोद गुप्ता ने बैठक में बताया कि एडहॉक कमेटी द्वारा गठित सभी टीमों ने अपने कार्यो से संबंधी आवश्यक बु¨कग कर ली है। शहर में विभिन्न क्षेत्रों में चंदा उगाही का कार्य सहित सभी तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर को रात्रि 9 बजे डा. स्वामी देवकीनंदन महाराज के निर्देशन में उच्चकोटि के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन शुरू किया जाएगा। टीम 8 तारीख को हिसार पहुंच जाएगी। 19 अक्तूबर को 121वां विजयदशमी महोत्सव पुराने गर्वनमेंट कालेज (दशहरा ग्राउंड) के मैदान में धूमधाम से मनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी