आदमपुर गुरु द्रोणाचार्य स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत

आदमपुर-सीसवाल रोड स्थित गुरु द्रोणाचार्य इंटरनेशनल स्कूल का दसवीं कर रिजल्ट रहा शानदार।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:41 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:41 PM (IST)
आदमपुर गुरु द्रोणाचार्य स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत
आदमपुर गुरु द्रोणाचार्य स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर:

आदमपुर-सीसवाल रोड स्थित गुरु द्रोणाचार्य इंटरनेशनल स्कूल का सीबीएसइ द्वारा घोषित 10वीं कक्षा परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। छात्रा रिया ने 92 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम रही। गोविद ने 88.16 प्रतिशत लेकर द्वितीय व दीक्षा ने 88 प्रतिशत के साथ तृतीय रही। स्कूल चेयरमैन महिपाल यादव, अध्यक्ष भूपसिंह ज्याणी, निदेशक अजय ज्याणी, कन्या महाविद्यालय प्राचार्या डा.सुमन यादव, स्कूल प्राचार्य नरेश नेहरा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अध्यापकगण अल्का, रोजी, कपिला, राकेश जैन आदि उपस्थित रहे। शांति निकेतन स्कूल के छात्र भी छाए

संस, मंडी आदमपुर: आदमपुर शांति निकेतन पब्लिक स्कूल का सीबीएसइ द्वारा घोषित 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। प्रिसीपल राजेन्द्र ने बताया कि बच्चों के पिछले शैक्षणिक रिकार्ड को ध्यान में रखते हुए बोर्ड द्वारा तय फॉर्मूले से 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। हमेशा की तरह इस बार भी स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में 96.2 प्रतिशत अंक लेकर शोभना प्रथम, 95 प्रतिशत अंक के साथ प्रेरणा द्वितीय, 94 प्रतिशत अकं लेकर सोमिल व नीरज तृतीय स्थान पर रहें। स्कूल के शानदार परिणाम पर चेयरमैन पपेन्द्र ज्याणी, डॉ. युद्धवीर बैनीवाल, सुनीता ज्याणी और अनिरुद्ध ज्याणी एवं तमन्ना बिश्नोई ने विद्यार्थियों को बधाई दी। चेयरमैन पपेन्द्र ज्याणी कहा कि कोरोना काल में अनेक परेशानियों को दर किनार कर बच्चों ने ध्यान पढ़ाई पर रखा और अच्छा परिणाम प्राप्त किया। 95 प्रतिशत अंक साथ नार्दन इंटरनेशनल स्कूल

संस, मंडी आदमपुर: आदमपुर-दड़ौली रोड स्थित नॉर्दन इंटरनेशनल स्कूल का केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल सचिव कृष्ण शाहपुरिया ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बताया कक्षा दसवीं के पिछले शैक्षणिक रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए बोर्ड द्वारा तय फॉर्मुले से परीक्षा परिणाम घोषित किया गया हैं। विद्यालय की छात्रा सायना ने 95 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, लक्ष्या, प्रियंका व स्वाति ने 91 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, प्राची और पूजा ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या उर्मिला व निदेशक विकास कुमार ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी