दुकानों के बाहर सामान रखने वाले पर होगी कार्रवाई : एसडीएम

संवाद सहयोगी सिवानी मंडी नए लॉकडाउन नियमों के तहत दुकानदारों को सुबह नौ बजे से लेकर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:52 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:52 PM (IST)
दुकानों के बाहर सामान रखने वाले पर होगी कार्रवाई : एसडीएम
दुकानों के बाहर सामान रखने वाले पर होगी कार्रवाई : एसडीएम

संवाद सहयोगी, सिवानी मंडी : नए लॉकडाउन नियमों के तहत दुकानदारों को सुबह नौ बजे से लेकर शाम सात बजे तक की छूट दे दी गई है। अब ओड-ईवन भी लागू नहीं है, लेकिन दुकानदारों से अपील की जाती है कि वह अपनी दुकान का सामान बाहर ना रखे। यह बात एसडीएम ब्रह्मप्रकाश ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही और कहा कि दुकानों से बाहर सामान रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर पालिका प्रशासन के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि 15 मार्च तक दुकानदारों को समय दिया गया है। अपील की गई है कि वह अपनी दुकानों का सामान बाहर ना रखें। जहां दुकानदार लोग समान रखते हैं वहां पर ग्राहकों को खड़ा होने दें तथा दुकानों पर सैनिटाइजर और मास्क का भी पूरा प्रबंध रखें तथा कोविड-19 की पूरी तरह पालना करें । एसडीएम ने बताया कि 16 जून से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए भी दुकानदारों को और वाहन मालिकों को दो दिन का समय दिया गया है।

chat bot
आपका साथी