व्यापारी की आखों में लाल मिर्च डालकर लूट का प्रयास करने का आरोपित काबू

पुलिस की वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने किया आरोपित काबू।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 05:33 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 05:33 AM (IST)
व्यापारी की आखों में लाल मिर्च डालकर लूट का प्रयास करने का आरोपित काबू
व्यापारी की आखों में लाल मिर्च डालकर लूट का प्रयास करने का आरोपित काबू

जागरण संवाददाता, हिसार: पुलिस की वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने उप निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में लाहौरिया चौक पर खल बिनौला की दुकान पर व्यापारी की आखों में मिर्ची डालकर लूट के प्रयास के आरोपित जींद के निडाना सोनू को गिरफ्तार किया है। मामले में थाना एचटीएम धारा 394 के तहत 17 मार्च को केस दर्ज किया गया था। पुलिस चौकी 12 क्वार्टर में राजा पार्क निवासी सहीराम ने शिकायत दी थी की 17 मार्च की शाम को वह अपनी लाहौरिया चौक स्थित खल बिनौला की दुकान पर बैठा था कि मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक हेलमेट लगाए आए और उसे कहा की पैसे निकाल। उसने कहा कि पैसे नही है इतना कहते ही हेलमेट पहने युवक ने अपनी जेब से पिस्तौल निकाला। जिसे देखकर वह अपनी दुकान से बाहर आया तो दूसरे युवक ने उसकी आंखों में लाल मिर्च मारी। उसने और उसके कारिदे ने शोर मचाया तो दोनो आरोपित अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए। उस दौरान उनके कारिदे ने आरोपितों का पीछा किया था। मामले में आरोपित से पूछताछ जारी है। आरोपित को अदालत में पेश किया जाएगा।

इधर 10 ग्राम 20 मिलीग्राम हेरोइन सहित एक व्यक्ति काबू

नशा निरोधक पुलिस टीम ने गस्त के दौरान सूचना के आधार पर मंडी आदमपुर की दुर्गा कालोनी से एक व्यक्ति को काबू किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दुर्गा कालोनी मंडी आदमपुर निवासी विनोद बताया। उपपुलिस अधीक्षक नारायण चंद की मौजुदगी में तलाशी लेने पर विनोद से 10 ग्राम 20 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुआ। बरामद हेरोइन को कब्जे में लेकर पुलिस ने विनोद के खिलाफ थाना आदमपुर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपित से पूछताछ जारी है आरोपित को अदालत में पेश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी