अस्पतालों, स्कूलों के सामने से 31 गाड़ियां चोरी करने का आरोपित काबू, इंजन नंबर बदलकर बेचीं

कोर्ट पार्किंग से आल्टो कार चोरी के आरोपित ने रिमांड के दौरान कबूली गाड़ी चोरी की वारदातें।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 07:57 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 07:57 AM (IST)
अस्पतालों, स्कूलों के सामने से 31 गाड़ियां चोरी करने का आरोपित काबू, इंजन नंबर बदलकर बेचीं
अस्पतालों, स्कूलों के सामने से 31 गाड़ियां चोरी करने का आरोपित काबू, इंजन नंबर बदलकर बेचीं

-कोर्ट पार्किंग से आल्टो कार चोरी के आरोपित ने रिमांड के दौरान कबूली गाड़ी चोरी की 31 वारदातें

फोटो - 29

जागरण संवाददाता, हिसार : वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने कोर्ट पार्किंग से आल्टो कार चोरी के मामले में आरोपित फतेहाबाद के मंडोरी निवासी राजेंद्र उर्फ चन्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपित पर थाना सिविल लाइन में दो जून को कार चोरी का केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपित को पकड़ने वाली टीम से उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया आरोपित ने दो जून को वकील पार्किंग से चोरी की हुई आल्टो कार के स्पेयर पार्ट को अलग-अलग करके राह चलते कबाड़ी को बेच दिया था। सारे स्पेयर पार्ट बेच कर उसे 30 हजार रुपये मिले थे।

गाड़ियों के इंजन नंबर भी बदलवाए

पुलिस टीम द्वारा चोरी शुदा गाड़ियों के बारे में पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि कुछ गाड़ियों का तो उसने इंजन नंबर को बदल कर आगे बेच दी और कुछ के स्पेयर पा‌र्ट्स को अलग-अलग कर बेच दिए।

अस्पतालों, स्कूलों को बनाया निशाना

आरोपित ने अधिकतर चोरी के मामलों में शहर के बड़े अस्पतालों को निशाना बनाया है। आरोपित ने सर्वाधिक गाड़ियों आधार अस्पताल से चुराई है, इसके अलावा गीतांजलि, जिदल अस्पताल के सामने से और सेंट कबीर स्कूल के सामने से गाड़ियां चोरी की गई हैं।

राजेंद्र उर्फ चन्नी ने हिसार से 31 गाडियां चुराने की बात कबूली

1. हिसार कोर्ट की पार्किंग से एक लाल रंग की आल्टो गाडी करीब दस माह पहले चोरी की थी ।

2. एक साल पहले आधार अस्पताल के सामने से एक इको गाड़ी चुराई थी।

3. आधार अस्पताल के सामने एक ओर इको गाड़ी करीब 11 माह पहले चोरी की थी।

4. आधार अस्पताल के सामने से एक ओर इको गाड़ी करीब 11 महीने पहले चुराई थी।

5. आधार अस्पताल के सामने से एक बोलेरो कैंपर गाड़ी चोरी की करीब 10 माह पहले की थी। जिसे बेटे की ससुराल नैनीडाडा जिला गढ़वाल ( उत्तराखंड) में दे रखी है।

6. सात महीने पहले आधार अस्पताल के सामने से एक सफेद रंग की आल्टो गाडी चुराई।

7.आठ महीने पहले आधार अस्पताल के सामने एक अन्य सफेद रंग की आल्टो गाड़ी चुराई थी।

8. होली अस्पताल के सामने से पांच महीने पहले एक आल्टो गाड़ी चोरी की थी।

9. सेंट कबीर स्कूल के गेट के सामने से छह महीने पहले एक आल्टो गाड़ी चुराई थी।

10.करीब नौ महीने पहले सेंट कबीर स्कूल के गेट के सामने बोलरो चुराई।

11. सेंट कबीर स्कूल के गेट के सामने से एक वेगनार गाड़ी करीब नौ महीने पहले चोरी की थी।

12. हुडडा आफिस हिसार की पार्किग से एक मारुति 800 चोरी की थी ।

13. करीब 10 महीने पहले सहारा अस्पताल के सामने से एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी चोरी की थी।

14. एनडी गुप्ता अस्पताल के सामने से एक आल्टो गाड़ी करीब 10 महीने पहले चोरी की थी ।

15. एनडी गुप्ता अस्पताल के सामने से एक बोलेरो गाडी करीब आठ महीने पहले चोरी की थी। जिस वारदात पर पुलिस आरोपित के पीछे लगी थी। जिसे पुलिस से बेचने के लिए सदलपुर गांव में छोड़ कर भाग गया था।

16. आरोपित ने सागर अकादमी माडल टाउन के सामने से दो अगस्त को दिन के समय एक मोटर- साईकिल चोरी कर अपने घर पर खड़ी की थी जिसे पुलिस द्वारा बरामद किया जा चुका है।

17. आरोपित ने करीब छह माह पहले गीतांजलि अस्पताल के सामने से एक बोलेरो गाडी चोरी की थी ।

18. आरोपी ने करीब 9 महीने पहले गुरुद्वारा हिसार के सामने से एक बैलरो गाडी चोरी की थी ।19. आरोपी ने गुरुद्वारा हिसार के सामने से ही एक वैगनार गाडी करीब 8 माह पहले चुराई थी ।20. आरोपी में स्वागत होटल के सामने से एक ईक्को गाडी करीब 5 माह पहले चोरी की थी ।

21. आइटीआइ के दो नम्बर गेट के सामने से एक ऑल्टो गाड़ी करीब 6 माह पहले चोरी की थी।

22. जिन्दल अस्पताल की दुकानों के सामने से एक आल्टो गाडी करीब 10 माह पहले चोरी की थी ।

23. जिन्दल अस्पताल के सामने से 11 महीने पहले एक आल्टो गाडी चुराई थीं, जिसमें 50 हजार रुपये थे।

24. करीब 11 माह पहले जिन्दल अस्पताल वाली गली से एक वैगनार गाड़ी चोरी की थी।

25. जिन्दल अस्पताल वाली गली से ही एक अन्य वैगनार गाड़ी करीब 11 माह पहले चुराई थी।

26. जिन्दल अस्पताल वाली गली से ही एक आल्टो गाड़ी करीब 11 माह पहले चुराई थी।

27. करीब छह माह पहले जिन्दल अस्पताल वाले रोड पर स्थित पूर्णिमा पार्क के पास से एक वैगनार गाड़ी चुराई थी।

28. जिन्दल चौक से जिन्दल अस्पताल वाली सड़क से एक बोलेरो गाड़ी चोरी करके फतेहबाद कोर्ट के आगे छोड़ दी थी।

29. डाबडा पुल के नीचे सुर्या अस्पताल के पास से एक गाड़ी करीब 9 माह पहले चोरी की थी।

30. करीब एक साल पहले मधुबन पार्क के सामने से एक वैगनार गाडी चोरी की थी।

31. करीब आठ महीने पहले आर्य नगर हिसार से डीजे वाली पिक-कप गाड़ी चोरी की थी। आटो मार्केट में भी इंजन और चेसिस नंबर बदलने का मामला आया था सामने

इससे पहले सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी कर आटो मार्केट से एक दुकानदार को चोरी की गाड़ियों के इंजन और चेसिस नंबर बदलने के मामले में गिरफ्तार किया था। उस दौरान यह बात सामने आई की आटो मार्केट में गाड़ी चोरी करने वाले इंजन और चेसिस नंबर बदलने का गिरोह सक्रिय है।

chat bot
आपका साथी