पुलिस के साथ मारपीट मामले में महिला गिरफ्तार

गांव कोथ खुर्द में 22 जुलाई को पुलिस शराब तस्कर को पकड़ने गई थी। उसी दौरान आरोपित के स्वजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:25 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:25 AM (IST)
पुलिस के साथ मारपीट मामले में महिला गिरफ्तार
पुलिस के साथ मारपीट मामले में महिला गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, नारनौंद : गांव कोथ खुर्द में 22 जुलाई को पुलिस शराब तस्कर को पकड़ने गई थी। तो उसके परिजनों व अन्य लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट करके शराब तस्कर को छुड़वा लिया था और सभी आरोपित मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में एक महिला को पकड़ने में सफलता हासिल की है। तीन आरोपित अभी पुलिस गिरफ्त से फरार हैं। पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने कोथ कला निवासी सिल्लू की पत्नी निशु को गांव से ही पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस मामले के तीन अन्य आरोपित पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गए। पुलिस ने आरोपित महिला निशु को गिरफ्तार करके हांसी की कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अन्य सभी आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा। गौरतलब है कि 22 जुलाई की देर रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि कोथ खुर्द निवासी नरेश उर्फ नेशा अपने घर के बाहर ही शराब बेच रहा है। तुरंत ही पुलिस गांव में दबिश देने के लिए पहुंची। उन्होंने मौके पर नरेश उर्फ नेशा को 12 देसी शराब की बोतलों सहित दबोच लिया था।तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। उसकी आवाज सुनकर तुरंत ही उसका पिता सतवीर, माता भरथो देवी, उसकी भाभी सिल्लू की पत्नी निशु वहां पर पहुंच गई। उन्होंने पुलिस के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और एएसआई ओमप्रकाश की वर्दी भी फाड़ डाली और उनको एक नुकीले हथियार के साथ घायल करके आरोपित को छुड़वा लिया था।पुलिस ने हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश के बयान पर कोथ खुर्द निवासी नरेश, उसका पिता सतवीर, माता भरथो देवी, भाभी निशू ,सहित छह अन्य लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

chat bot
आपका साथी