आरोपित ने कबूली हत्या की वारदात, दो दिन के रिमांड पर

थाना उकलाना की पुलिस टीम ने फतेहाबाद के पारता निवासी ईश्वर सिंह उर्फ सोनू को किया काबू।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 11:55 PM (IST)
आरोपित ने कबूली हत्या की वारदात, दो दिन के रिमांड पर
आरोपित ने कबूली हत्या की वारदात, दो दिन के रिमांड पर

जासं, हिसार: थाना उकलाना की पुलिस टीम ने फतेहाबाद के पारता निवासी ईश्वर सिंह उर्फ सोनू को थाना उकलाना में दर्ज मामले में गिरफ्तार किया है। थाना उकलाना में इंद्रा कालोनी उकलाना निवासी सुनील भ्याणा ने पिता राकेश पाल की गुमशुदगी के बारे में सूचना देकर बताया कि पारता निवासी सोनू ने मोटरसाइकिल का तेल खत्म होने पर उसके पिता को स्कूटी लेकर बुलाया था। उसके बाद से दोनों लापता हैं। पुलिस टीम को जांच के दौरान पता चला कि एक शवि नहर में बहकर आया है जिसकी शिनाख्त हुई तो वह शव राकेश पाल का मिला। पुलिस टीम द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में ईश्वर उर्फ सोनू ने बताया कि वह ठेके पर सेल्समैन के रूप में नौकरी करता था और अपने नशे की पूर्ति के लिए चोरी से शराब निकालकर बेच देता था। जिस कारण उसे राकेश पाल ने कई बार टोका था और बेची गई शराब के पैसे मांगता था। उसने पैसे देने के बहाने से राकेश पाल को बुला बिजली की तार से गला घोटकर हत्या कर दी और स्कूटी पर शव रख कर नहर में फेंक दिया था। आरोपित को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

चोरी के आरोपित को किया गिरफ्तार

जासं, हिसार: पुलिस चौकी पड़ाव चौक की पुलिस टीम ने नगर निगम की नर्सरी से कुर्सियां और लोहे की एंगल चुराने के आरोप में अंबेडकर बस्ती निवासी अशोक और भगत सिंह नगर निवासी नवीन को थाना शहर में धारा 379 के तहत छह सितंबर को दर्ज मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस चौकी पड़ाव चौक में हमारा प्यारा हिसार सोसाइटी के प्रधान ने बरवाला चुंगी के पास स्थित नगर निगम की नर्सरी से दीवार पर तारबंदी के लिए लगी हुई एंगल और कुर्सियां चोरी होने के संबंध में शिकायत दी थी। पुलिस टीम ने आरोपियों से छह एंगल पोल और एक बेंच बरामद किए हैं।

chat bot
आपका साथी