सेक्टर 16-17 में आदर्श रोड की ग्रीन बेल्ट बनी एक्सीडेंट जोन

ग्रीन बेल्ट पर खड़े अनावश्यक पौधों व ग्रिल की गहराई से दूसरी तरफ नहीं दिखाई देते।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:09 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:09 AM (IST)
सेक्टर 16-17 में आदर्श रोड की ग्रीन बेल्ट बनी एक्सीडेंट जोन
सेक्टर 16-17 में आदर्श रोड की ग्रीन बेल्ट बनी एक्सीडेंट जोन

फोटो : 27

- ग्रीन बेल्ट पर खड़े अनावश्यक पौधों व ग्रिल की गहराई से दूसरी तरफ नहीं दिखाई देता कुछ, हो रहे हादसे

जागरण संवाददाता, हिसार : सेक्टर 16-17 एवं सेक्टर 13 पार्ट-टू के बीच बने आदर्श रोड की ग्रीन बेल्ट हादसों का कारण बन गई है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब कोई ना कोई हादसा ना होता हो। इस को लेकर हिसार संघर्ष समिति ने इस रोड को एक्सीडेंट जोन करार दिया है। समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने कहा कि बड़े जोर शोर से शुरू किए गए इस आदर्श रोड पर इस ग्रीन बेल्ट में खड़े बड़े-बड़े आक के पौधे व अन्य खरपतवार के चलते दूसरी तरफ से आने वाले वाहन दिखाई ही नहीं देते, जिसके चलते यहां पर हर रोज एक दो एक्सीडेंट

होते रहते है। वहीं ग्रीन बेल्ट में लगाई गई ग्रिल इतनी गहरी है कि मोड के पास दूसरी तरफ से आने वाले वाहन नजर नहीं आते, जिससे हादसों का अंदेशा बना रहता है। इस मुद्दे को लेकर उन्होंने गुरुवार को नगर निगम अधिकारियों से मुलाकात की और ग्रीन बेल्ट की साफ सफाई कराने व ग्रिल में स्पेस देने की मांग उठाई। निगम अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही महात्मा गांधी अस्पताल से बाइपास की तरफ जाने वाले रोड पर चारों ओर एक एक ब्रेकर बनवाया जाएगा ताकि अत्यधिक स्पीड के चलते होने वाले हादसों को रोका जा सके। समिति अध्यक्ष श्योराण ने निगम अधिकारियों से अपील की कि वे समय समय पर आदर्श रोड की इस ग्रीन बेल्ट की सुध ले ताकि अत्यधिक खरपतवार व अनावश्यक पौधों को हटाकर संभावित हादसों को रोका जा सके।

chat bot
आपका साथी