लाल डोरा के मुक्त करने के कार्य में तेजी दिखाए प्रशासन : एसीएस

जागरण संवाददाता हिसार हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 09:56 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:56 AM (IST)
लाल डोरा के मुक्त करने के कार्य में तेजी दिखाए प्रशासन : एसीएस
लाल डोरा के मुक्त करने के कार्य में तेजी दिखाए प्रशासन : एसीएस

जागरण संवाददाता, हिसार : हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के वित्तायुक्त संजीव कौशल ने सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की दिशा में चलाई गई महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना तथा राजस्व विभाग से जुड़े मामलों की समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने स्वामित्व योजना तथा राजस्व मामलों को लेकर जिले में हुए अभी तक हुए कार्यों व बाकि बचे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए, लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किये जा सकें। जिन गांवों में चूना मार्किंग व ड्रोन फ्लाईंग का कार्य पूरा हो चुका है, उन गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की आगामी कार्रवाई निर्धारित समयावधि में पूरी की जाए। उन्होंने विभिन्न राजस्व समीक्षा के दौरान जमाबंदी इत्यादि कार्यों को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर हांसी के एसडीएम डा. जितेंद्र अहलावत सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी