एबीवीपी ने राज्यपाल, सीएम और शिक्षामंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

एबीवीपी ने जीजेयू कुलपति और कुलसचिव की अनुपस्थिति में सौंपा ज्ञापन।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:33 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:33 PM (IST)
एबीवीपी ने राज्यपाल, सीएम और शिक्षामंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
एबीवीपी ने राज्यपाल, सीएम और शिक्षामंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

फोटो - 58

जागरण संवाददाता, हिसार: एबीवीपी ने जीजेयू कुलपति और कुलसचिव की अनुपस्थिति में डीन अकादमिक अ़फेयर प्रो. हरभजन बंसल को राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी की जीजेयू इकाई अध्यक्षा नित्या चुघ और इकाई सचिव रितिक गुप्ता ने कहा कि गुरु जम्भेश्वर विज्ञान व तकनीकी विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति ना होने के कारण विद्यार्थियों की सुनने वाला कोई नहीं है। कुलसचिव भी ज्यादातर विश्वविद्यालय में कम बाहर ज्यादा रहते है। 18 अक्टूबर सुबह से 19 अक्टूबर शाम तक निरंतर दिन-रात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर बैठे हुए थे। लेकिन विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति और कुलसचिव के पास विद्यार्थियों की बात सुनने का समय तक नहीं है। उन्होंने कहा कि देश-भर के सभी राज्यों के सभी परिसर तत्क्षण खुलवाने के लिए विद्यार्थी परिषद् आंदोलन है। जब विद्यालयों को खोला जा सकता है तो शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को भी तत्काल खोला जाना चाहिए। प्रांत सह-मंत्री गौरव कादयान ने कहा कि अभाविप ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री और तकनीकी शिक्षा मंत्री से मांग की है कि स्थाई कुलपति की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की जाए, ताकि नए कुलपति के पास जीजेयू के विद्यार्थियों, कर्मचारियों और प्राध्यापकों के लिए समय हो, विश्वविद्यालय कैंपस तत्काल खोला जाए, आफलाइन कक्षाएं जल्द शुरू की जाए, हास्टल अति शीघ्र खोले जाए। सभी कक्षाओं के परीक्षा-परिणाम तत्काल जारी किए जाए। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा की विश्वविद्यालय प्रशासन अपना व्यवहार व रवैया सुधारें। अभाविप उग्र आंदोलन खड़ा करेगी और उसके जिम्मेवार कार्यवाहक कुलपति व कुलसचिव दोनों होंगे। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री बलजीत यादव, प्रांत सह-मंत्री गगन शर्मा, मोनिका वर्मा, रविद्र कड़वासरा, सचिन, अमित भाटी, सुयश, सुगंधा, गीतिका, प्रतीक गाबा सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी