अपहरण करके मारपीट करने व लूटने के मामले में एक युवक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी नारनौंद पुलिस अधीक्षक हांसी नीतिका गहलोत के दिशा निर्देशानुसार अपराध पर र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:41 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:41 AM (IST)
अपहरण करके मारपीट करने व लूटने के मामले में एक युवक गिरफ्तार
अपहरण करके मारपीट करने व लूटने के मामले में एक युवक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, नारनौंद : पुलिस अधीक्षक हांसी नीतिका गहलोत के दिशा निर्देशानुसार अपराध पर रोकथाम लगाते हुए सीआइए वन की टीम ने अपहरण करके मारपीट व लूटने के आरोप में एक युवक को किया गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान कृष्ण निवासी पेटवाड़ के रूप में हुई। जिसको गिरफ्तार करके हांसी की कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया। कुंभा निवासी मनोज व उसके साथियों का अपहरण करके मारपीट करके 47 हजार रुपये लूट लिए थे।और मौके से भाग गए थे।पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी थी।इस मामले के आरोपित पेटवाड़ निवासी कृष्ण को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस मामले में छ: आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।

स्वास्थ्य कर्मचारी देवदूत के समान, करें इनका सम्मान : स्वामी सदानंद

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर : प्रणामी संत स्वामी सदानंद जी महाराज ने आदमपुर स्थित नागरिक अस्पताल में कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज ली। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवा में लगे सभी कर्मचारियों को आशीर्वाद देते उन्हें देवदूत की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते डाक्टर और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का कार्य अचानक 10 गुणा बढ़ गया है। ये लोग बिना अपने शरीर की चिता किए रात-दिन आमजन की सेवा में लगे हुए है। सही अर्थों में ये मानव सेवा करके माधव सेवा कर रहे है। ऐसे में हमारा भी कर्तव्य है कि हम कोविड-19 रोकथाम के नियमों का पूर्ण पालन करे और बिना मास्क के ना रहे। बिना कार्य के महफिल न सजाएं। बार-बार हाथों को साबुन से धोते रहे और शारीरिक दूरी की पालना करे। इसके साथ ही कोविड रोकथाम की वैक्सीन अवश्य लगवाए। प्रणामी संत ने कहा कोविड से स्वयं को व समाज को बचाकर स्वास्थ्य कर्मचारियों का सहयोग करके सच्ची राष्ट्र सेवा और समाज सेवा कर सकते हैं। इनके अलावा सरपंच सुभाष अग्रवाल ने टीकाकरण करवाया।

chat bot
आपका साथी