कमरे में पड़ा मिला था पहलवान शव, हिंद केसरी पहलवान समेत कई पर हत्या का केस दर्ज

रिटौली गांव का रहने वाला 25 वर्षीय शिवकुमार न्यू जनता कालोनी स्थित हिंद केसरी सुरेश पहलवान के अखाड़े में पहलवानी करता था। फिलहाल वह अग्रसैन कालोनी में किराये पर रहता था और प्रोपर्टी का काम भी करता था। बुधवार रात शिवकुमार का शव उसके कमरे में पड़ा मिला था

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:40 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:40 AM (IST)
कमरे में पड़ा मिला था पहलवान शव, हिंद केसरी पहलवान समेत कई पर हत्या का केस दर्ज
रोहतक में अखाड़ा संचालक हिंद केसरी सुरेश पहलवान समेत कई पर हत्या का आरोप लगा है।

रोहतक, जेएनएन। रोहतक अग्रसैन कालोनी में रहने वाले पहलवान की हत्या के मामले में अखाड़ा संचालक हिंद केसरी सुरेश पहलवान समेत कई पर हत्या का आरोप लगा है। स्वजनों की शिकायत पर शिवाजी कालोनी थाना पुलिस ने हिंद केसरी समेत कई अन्य पर हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

रिटौली गांव का रहने वाला 25 वर्षीय शिवकुमार न्यू जनता कालोनी स्थित हिंद केसरी सुरेश पहलवान के अखाड़े में पहलवानी करता था। फिलहाल वह अग्रसैन कालोनी में किराये पर रहता था और प्रोपर्टी का काम भी करता था। बुधवार रात शिवकुमार का शव उसके कमरे में पड़ा मिला था और बाहर से ताला लगा हुआ था। पुलिस को दी गई शिकायत में शिवकुमार के बड़े भाई सूरजमल ने बताया कि शिवकुमार और सुरेश पहलवान प्रोपर्टी का काम करते थे।

शिवकुमार का सुरेश पहलवान के साथ 20 लाख रुपये और जमीन को लेकर लेनदेन चल रहा था। इसके अलावा सुरेश पहलवान के किसी महिला के साथ संबंध थे। जिसके बारे में शिवकुमार भी जानता था। कई बार सुरेश पहलवान ने शिवकुमार को धमकी दी थी कि इस बारे में किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। हिंद केसरी ने शिवकुमार का हिसाब करने से भी मना कर दिया था।

कुछ घंटे पहले ही मिलकर गए थे स्वजन

21 अक्टूबर को दिन में परिवार के सदस्य शिवकुमार से मिलने के लिए उसके कमरे पर आए थे। उस समय वहां पर सुरेश पहलवान और उसके बेटे सोमबीर, संजीव और दो अन्य युवक थे। करीब तीन बजे शिवकुमार ने फोन पर बताया कि सुरेश पहलवान और उसके बेटे उसे मार रहे हैं। जब परिवार के सदस्य वहां पर पहुंचे तो उन्होंने आरोपितों को वहां से भागते हुए देखा। आरोपितों ने शिवकुमार के कमरे का भी बाहर से ताला लगा दिया था। दूसरी चाबी का बंदोबस्त कर कमरे का ताला खुलवाया गया। जहां पर शिवकुमार मृत हालत में पड़ा था और उसका शरीर नीला पड़ चुका था। उसका फोन भी वहां पर नहीं था। आरोप है कि इन आरोपितों ने मिलकर साजिश के तहत नशीला पदार्थ या फिर जहरीला पदार्थ देकर उसकी हत्या की है। शिवाजी कालोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

एक साल पहले हुआ था झगड़ा

सूरजमल ने बताया कि करीब एक साल पहले शिवकुमार का हिंद केसरी सुरेश पहलवान के बेटे सोमबीर के साथ झगड़ा हुआ था। इस झगड़े के बाद ही शिवकुमार ने अखाड़े में रहना छोड़ दिया था और वह अलग किराये पर कमरा लेकर रहने लगा था। लेकिन वहां पर भी आरोपितों ने आना-जाना शुरू कर दिया था। जो लगातार उसे परेशान कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी