पटेल नगर स्थित सब्जी मंडी में बनेगा नया द्वार, कार्यालय का निर्माण होगा

सब्जी मंडी व शिव पार्क में पानी का टैंक आरओ तथा वाटर कूलर स्थापित ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:37 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:37 PM (IST)
पटेल नगर स्थित सब्जी मंडी में बनेगा नया द्वार, कार्यालय का निर्माण होगा
पटेल नगर स्थित सब्जी मंडी में बनेगा नया द्वार, कार्यालय का निर्माण होगा

- सब्जी मंडी व शिव पार्क में पानी का टैंक, आरओ तथा वाटर कूलर स्थापित

- विकास कार्यो को लेकर क्षेत्रवासियों ने किया डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का नागरिक अभिनंदन जागरण संवाददाता, हिसार : पटेल नगर क्षेत्र में करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर शनिवार को क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा तथा महापौर गौतम सरदाना का नागरिक अभिनंदन किया। समारोह के दौरान पटेल नगर स्थित सब्जी मंडी में नए द्वार के निर्माण करवाने की घोषणा की गई। इससे पूर्व सब्जी मंडी तथा शिव पार्क में पानी का टैंक, आरओ तथा वाटर कूलर स्थापित करवाए गए थे। जल्द ही सब्जी मंडी में एक कार्यालय का निर्माण भी करवाया जाएगा। इन कार्यों को लेकर पटेल नगर की सब्जी मंडी एसोसिएशन ने डिप्टी स्पीकर व महापौर का धन्यवाद किया। समारोह के दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की जनसमस्याएं भी सुनी और उनके समाधान की दिशा में संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि पटेल नगर क्षेत्र उनका अपना क्षेत्र है। यहीं से उन्होंने अपनी शिक्षा ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की जो भी मांगे है, उन सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा। राज्य सरकार का ध्येय है कि नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, मंडल अध्यक्ष अन्वेष यादव, महासचिव नरेश मेहता, पार्षद महेंद्र जुनेजा आदि उपस्थित रहे। कार्यकाल पुरा होने पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी को दी विदाई

जासं, हिसार : मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी दीप ठक्कर के सम्मान में जिला प्रशासन द्वारा एक विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिसार मंडल के आयुक्त चंद्रशेखर, उपायुक्त डा प्रियंका सोनी, अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविद्रा पाटिल, हिसार के एसडीएम जगदीप सिंह, नगराधिश विजया मलिक तथा आयुक्त के ओएसडी वेदप्रकाश भी उपस्थित रहे। मंडलायुक्त चंद्रशेखर ने कहा कि सुशासन सहयोगी दीप ठक्कर को राज्य सरकार द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई थी उसको उन्होंने बेहतर ढंग से पूरा करने का काम किया। उन्होंने सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की दिशा में भी उल्लेखनीय कार्य किया है। उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने कहा कि उन्होंने प्रत्येक कार्य को नई उर्जा के साथ पूरा करने का प्रयास किया। सुशासन सहयोगी दीप ठक्कर ने कहा कि उन्होंने अपने एक वर्षीय कार्यकाल के दौरान ई-ऑफिस प्रणाली, सक्षम हरियाणा, कोविड-19 तथा प्रशासन से परिचय एक पहल की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी अधिकारियों का उन्हें पूरा सहयोग मिला है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत्त, अन्नू सैनी व रमन मेहरा भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी