बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में 51वां रैंक पाने वाले विकास बिसला को खेदड़ वासियों ने बिठाया सिर आंखों पर

संवाद सहयोगी बरवाला बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में 51वां रैंक हासिल कर असिस्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:57 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:57 AM (IST)
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में 51वां रैंक पाने वाले विकास बिसला को खेदड़ वासियों ने बिठाया सिर आंखों पर
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में 51वां रैंक पाने वाले विकास बिसला को खेदड़ वासियों ने बिठाया सिर आंखों पर

संवाद सहयोगी, बरवाला : बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में 51वां रैंक हासिल कर असिस्टेंट डायरेक्टर सोशल सिक्योरिटी पद पर नियुक्ति पाकर खेदड़ गांव का नाम रोशन करने वाले रिटायर्ड सैनिक सुरेश फौजी के पुत्र विकास बिसला का ग्रामीणों ने खुली जीप में बिठाकर फूल मालाओं से नागरिक अभिनंदन किया। इस दौरान गांव के बुजुर्गों ने अपने लाडले को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ग्राम वासियों ने विकास के सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित किया। विकास बिसला को ढोल नगाड़ों के साथ पूरे गांव में खुली जीप में घुमाया गया। ग्रामीणों के स्वागत से अभिभूत हुए विकास ने कहा की गांव को जहा भी उनकी जरूरत होगी वह हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। गांव का कोई भी बच्चा शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी तैयारी करना चाहता है तो उनसे जो भी बन पड़ेगा वह उसका हरसंभव सहयोग करेंगे। इस अवसर पर रामनिवास बिसला, गांव के एचसीएस कृष्ण बूरा, पवन चेयरमैन, अनिल आर्य, सुरेश बिसला फौजी, कलीराम, राजेश बिसला, अशोक बिसला, वजीर सहारण,मास्टर संजय कुमार, सुमित बिसला, सुखबीर बिसला, मेरा गांव मेरा देश युवा खेल समिति, आदर्श युवा संगठन के सदस्य व ग्रामवासी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी