बांडाहेड़ी सरपंच पर युवती को क्लर्क पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 7.65 लाख रुपये हड़पने के आरोप में केस दर्ज

जागरण संवाददाता हिसार गांव किरतान निवासी मीना से क्लर्क पद की नौकरी लगवाने के नाम पर लाख

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 05:14 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 05:14 AM (IST)
बांडाहेड़ी सरपंच पर युवती को क्लर्क पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 7.65 लाख रुपये हड़पने के आरोप में केस दर्ज
बांडाहेड़ी सरपंच पर युवती को क्लर्क पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 7.65 लाख रुपये हड़पने के आरोप में केस दर्ज

जागरण संवाददाता, हिसार:

गांव किरतान निवासी मीना से क्लर्क पद की नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की गई। मामले में मीना ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में मीना ने बताया कि उसने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन में क्लर्क पद की नौकरी के लिए फार्म भरा था। मीना ने बताया कि बांडाहेड़ी गांव के सरपंच ने उसे और उसके परिवार को कहा कि वह राजनेताओं के साथ अच्छी जान पहचान रखता है और उसकी क्लर्क पद पर नौकरी लगवा सकता है। मीना के परिवार ने आरोपित के आश्वासन पर विश्वास कर लिया। आरोपित हवासिंह ने मीना के परिवार वालों को कहा कि क्लर्क पद की नौकरी लगवाने के लिए 10 लाख रुपये देने होंगे। आरोपित पर विश्वास कर मीना के परिवार वालों ने वर्ष 2016 के आखिरी सप्ताह में हवासिंह को 7,65,000 रुपये दे दिए। आरोपित ने रुपये लेकर आश्वासन दिया कि मीना को जल्द नौकरी मिल जाएगी। आरोपित हवासिंह ने रुपये लेकर एक बयान हल्फिया भी दिया था। मीना ने बताया कि इसके बाद पता लगा कि उसका चयन क्लर्क पद के लिए नहीं हुआ। आरोपित हवासिंह से इस बारे में पूछने के लिए संपर्क किया तो उसने आश्वासन दिया कि रुपये की उसकी जिम्मेवारी थी और अब वह जल्दी ही रुपये वापस कर देगा। लेकिन आरोपित टाल मटोल करता रहा और रुपये वापस नहीं दिए। मीना का आरोप है कि आरोपित अब उन्हें रुपये मांगने पर धमकी देता है कि वह नौकरी लगवाने के नाम पर ऐसे ही लोगों से रुपये ऐंठता है। मीना ने बताया कि आरोपित ने उसे व उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी। मीना ने 2019 में बालसमंद चौकी और वर्ष 2020 में सदर थाना पुलिस को शिकायत दी थी। मीना का आरोप है कि आरोपित की राजनीतिक पहुंच होने के कारण पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं की।

chat bot
आपका साथी