आइपीएस की पत्नी एवं भाजपा प्रत्‍याशी सुनीता दुग्‍गल के साढ़े चार साल में बढ़े 88 लाख रुपये

सुनीता की पिछले साढ़े चार साल के दौरान 88 लाख रुपये बढ़ गई। वहीं नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ दिए शपथपत्र में उन्होंने कार जीप सहित दुपहिया वाहन तक न होने की जानकारी दी है।

By manoj kumarEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 12:19 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 12:19 PM (IST)
आइपीएस की पत्नी एवं भाजपा प्रत्‍याशी सुनीता दुग्‍गल के साढ़े चार साल में बढ़े 88 लाख रुपये
आइपीएस की पत्नी एवं भाजपा प्रत्‍याशी सुनीता दुग्‍गल के साढ़े चार साल में बढ़े 88 लाख रुपये

सिरसा, जेएनएन। आइपीएस अधिकारी राजेश दुग्गल की पत्नी और भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल की संपत्ति पिछले साढ़े चार साल के दौरान 88 लाख रुपये बढ़ गई। नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ दिए शपथपत्र में उन्होंने कार, जीप सहित दुपहिया वाहन तक न होने की जानकारी दी है।

संपत्ति का उल्लेख करें तो रतिया चुनाव के मुकाबले अब उनके पास कैश इन हैंड सवा लाख से दो लाख रुपये हो गए हैं। बैंक एफडी में पहले चार लाख 21 हजार 143 रुपये, बचत खाता 6 लाख 21 हजार 776 रुपये थे जो अब 60 लाख दस हजार 46 रुपये बचत खाता व बैंक एफडी के रूप में है।

सोने वही 950 ग्राम व पांच किलोग्राम चांदी है। लेकिन सोने की मार्केट वैल्यू पहले के 27 लाख की अपेक्षा 29 लाख रुपये आंकी गई है। उनके पति राजेश दुग्गल के पास नकद 50 से 60 हजार रुपये, बैंक बचत खाता साढ़े 7 लाख से अब एफडी के साथ 25 लाख 43 हजार के करीब है। एक किलो सोना, 28 लाख रुपये का पूर्व में रहा है जिसकी मार्केट वैल्यू 32 लाख आंकी गई है।

राजेश दुग्गल के पास पहले 38 लाख 2 हजार के करीब अचल संपत्ति थी जो अब 67 लाख 95 हजार 756 रुपये बताई गई है। राजेश दुग्गल के पास पहले 67 लाख रुपये चल संपत्ति आंकी गई थी जो अब करीब एक करोड़ 6 लाख रुपये हो गई। सुनीता दुग्गल के पास गुरुग्राम के सेक्टर 6 में 50 वर्ग गज का फ्लैट है जो वर्ष 2015 में 15 लाख में खरीदा गया था जिसकी मार्केट वैल्यू 19 लाख रुपये आंकी गई है।

गुरुग्राम के सेक्टर 23 में एक अन्य मकान है जो 93 लाख रुपये में खरीदा गया था। अब इसकी कीमत करीब 1 करोड़ 90 लाख आंकी गई है। सुनीता ने अपने रिश्तेदार कैलाश दुग्गल से 25 लाख रुपये ब्याज रहित लोन ले रखा है।

सोनीपत से रमेश कौशिक के दामन पर कोई दाग नहीं, करोड़पति हैं पति-पत्नी

सांसद रमेश कौशिक व उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी पर कोई मुकदमा नहीं है। नामांकन पत्र के साथ दिए शपथ पत्र में सांसद रमेश कौशिक ने बताया है कि उनके पास 1,81,28,986 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि 6.60 करोड़ की अचल संपत्ति है। अचल संपत्ति में 4.70 करोड़ की खेती योग्य जमीन के अलावा सोनीपत के सेक्टर-15 घर व पंचकूला के एमएलए ग्रुप हाउङ्क्षसग सोसायटी में एक कोठी है। पेशे से वकील सांसद कौशिक के पास 1.85 लाख रुपये नगदी के अलावा एक स्कोडा कार, 300 सोना 12619634 रुपये की एफडी और 989352 रुपये बैंक खाते में भी हैं। इसी तरह उनकी पत्नी के पास 10830280 रुपये चल संपत्ति व 14.09 करोड़ की अचल संपत्ति है। इसमें 11.24 करोड़ रुपये की 21 एकड़ 17 मरला खेती योग्य भूमि और गुरुग्राम में 1.10 करोड़ का एक पैतृक आवासीय भूखंड शामिल है। उनके पास सोनीपत के सेक्टर-15 और बंगाली मार्केट, दिल्ली में भी 1.75 करोड़ रुपये के आवासीय भवन हैं। बीए पार्ट-1 तक शिक्षित लक्ष्मी देवी के पास 95 हजार नकद, 74345 रुपये बैंक खाता में और 8850935 रुपये की एफडी व 650 ग्राम सोना भी है।

फरीदाबाद से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर हैैं बे-कार

-कृष्णपाल गुर्जर के पास कैश इन हैंड 2 लाख 37 हजार 895 रुपये है।

-पत्नी निर्मला देवी के पास 31 हजार 378 है।

-गुर्जर के पास एक भी वाहन नहीं है।

-गुर्जर के पास 100 ग्राम सोना तो इनकी पत्नी के पास 150 ग्राम सोना है।

-गुर्जर के पास रिवाल्वर व राइफल है।

 राव इंद्रजीत सिंह की किराये और खेती से भी आय

- कैश इन हैंड (राव इंद्रजीत) 3,83,400 रुपये

- कैश इन हैंड (राव की पत्नी के पास) 1,80,000 रुपये

- बैंक में जमा कुल राशि (राव के पास) 5,97,11,582 रुपये

- बैंक में जमा कुल राशि (राव की पत्नी के पास) 1,57,66,085 रुपये

- राव की रिहायशी परिसंपत्तियों की मार्केट वैल्यू  10,25,02,950 रुपये

- राव के पास 8,18,44,711 रुपये की चल संपत्ति

- राव की पत्नी के पास 4,72,76,495 रुपये की चल संपत्ति

- राव के पास 75,00,638 रुपये की अचल संपत्ति

- राव इंद्रजीत सिंह के पास एक टोयटा इनोवा, एक होंडा सिविक व एक टोयटा कार्मी गाडिय़ां

- राव की पत्नी के पास एक स्कोडा ऑक्टाविया

- राव की पत्नी के पास 700 ग्राम सोने के गहने

- राव इंद्रजीत की आय का स्रोत किराया, ब्याज, वेतन व कृषि

अंबाला से भाजपा प्रत्याशी कटारिया की संपत्ति

रतनलाल कटारिया ने शपथ पत्र में बताया कि वर्ष 2018-19 की इनकम टैक्स रिटर्न में 11 लाख 55 हजार 833 तथा वर्ष 2017-18 की इनकम टैक्स रिटर्न में 2 लाख 81 हजार 100 रुपये दर्शाए हैं।

chat bot
आपका साथी