खंड शिक्षा अधिकारी के बेटे के खाते से निकाले 85 हजार

संवाद सहयोगी, नारनौंद : नारनौंद के खंड शिक्षा अधिकारी के बेटे के डेबिट कार्ड से 85 हजार रुपये किसी न

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 04:00 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 04:00 AM (IST)
खंड शिक्षा अधिकारी के बेटे के खाते से निकाले 85 हजार
खंड शिक्षा अधिकारी के बेटे के खाते से निकाले 85 हजार

संवाद सहयोगी, नारनौंद : नारनौंद के खंड शिक्षा अधिकारी के बेटे के डेबिट कार्ड से 85 हजार रुपये किसी ने निकाल लिए। इसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है। तहकीकात में पता चला है कि रुपये उत्तर प्रदेश के लखनऊ के एटीएम से निकाले गए हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी और पाली निवासी कुलभूषण शर्मा ने बताया कि उनका बेटा जतिन को¨चग पढ़ने दिल्ली गया हुआ है। उसका खाता ओबीसी हिसार में है। शुक्रवार रात करीब एक बजे उसके मोबाइल में मैसेज आया कि उसके खाते से दस हजार रुपये निकाले गए हैं। उसने तुरंत अपना डेबिट कार्ड चेक किया तो वह उसकी जेब में सुरक्षित था। एक के बाद एक करके लगातार आठ बार दस दस हजार रुपये और आखिर में खाते में बचे पांच हजार रुपये भी निकाल लिए गए। इस तरह कुछ ही देर में जतिन को 85 हजार रुपये की चपत लग गई। शुक्रवार को बैंक में जाकर जतिन का खाता चेक कराया तो पता चला कि लखनऊ के आरएसएम नगर स्थित एटीएम से पैसे निकाले गए हैं। वहीं बैंक अधिकारियों ने कहा कि जतिन के पास जो डेबिट कार्ड है उसका क्लोन तैयार नहीं हो सकता।

chat bot
आपका साथी