कोरोना में दिन रात जुटने वाले 14 विभागों के 75 अधिकारी-कर्मचारियों को आज किया जाएगा सम्मानित

जागरण संवाददाता हिसार गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार प्रशासन 14 विभागों के 75 अधिकारि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 07:57 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 07:57 AM (IST)
कोरोना में दिन रात जुटने वाले 14 विभागों के 75 अधिकारी-कर्मचारियों को आज किया जाएगा सम्मानित
कोरोना में दिन रात जुटने वाले 14 विभागों के 75 अधिकारी-कर्मचारियों को आज किया जाएगा सम्मानित

जागरण संवाददाता, हिसार :

गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार प्रशासन 14 विभागों के 75 अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करने जा रहा है। इसमें अधिकांश वह अधिकारी व कर्मचारी हैं जिन्होंने कोरोना काल के दौरान दिनरात एक कर लोगों की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहायता की। इसके बाद ही खेल के क्षेत्र में विशेष अवार्ड पाने वाले खिलाड़ियों व उनके गुरुओं को भी सम्मानित किया जाएगा। खास बात यह है कि कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के कई ऐसे कर्मचारी थे जो ग्राउंड जीरो पर काम कर रहे थे वह प्रशासन की इस सूची से नदारद दिखाई दिए। प्रशासन ने उनकी टीम के अधिकारियों को तरजीह दी है। इसमे ंएमपीएसडब्ल्यू, अन्य मेडिकल अफसरों, लैब टेक्नीशियन और फील्ड में काम करने वाले अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सूची में शामिल नहीं किया गया है।

-------------- डीसी कार्यलय----- विकास यादव- एसडीएम नारनौंद

अश्वीर नैन- एसडीएम हिसार राजेंद्र कुमार- एसडीएम बरवाला जितेंद्र सिंह- एसडीएम हांसी राजबीर धीमान- डीआरओ ----------- पुलिस विभाग---- भारती डबास- डीएसपी धर्मबीर सिंह- डीएसपी हांसी सतबीर सिंह- एएसआई ओमप्रकाश- एएसआई नवदीप सिंह- एएसआई कुलदीप सिंह- कांस्टेबल राजकुमार- कांस्टेबल राकेश कुमार- एएसआई सुनीता- हैडकांस्टेबल अंजू बाला- एएसआई शेखर पाठक बहादुर सिंह- एएसआई रविद्र कुमार- रविद्र कुमार ---------------- सिटी मजिस्ट्रेट हिसार देवेंद्र - स्टेनो मुकेश- स्टेनो मुकेश- एमए ब्रांच मुकेश कौशिक- डीसी रीडर ------------- डीआरओ कार्यालय--- शिव कुमार - ऑपरेटर ---------- स्वास्थ्य विभाग----- डा. रत्ना भारती डा. तरुण कुमार डा. सुभाष डा. जया गोयल डा. अनामिका बिश्नोई महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज स्टॉफ

सुखबीर सिंह डा. राजबीर डा. राजबाला डा. मोनिका

डा. जितेंद्र शर्मा डा. नवनीत अग्रवाल डा. अनिल पंवार सुदेश, स्टाफ नर्स सुरेश कुमार, सीपीओ पुनीत, एमईओ

सभी रेफरल ट्रांसपोर्ट यूनिट वेदप्रकाश क्लर्क अजय कुमार, डीईओ हरप्रीत सिंह नीरज मेहता, लैब टेक्नीशियन रोहताश, डाटा मैनेजर महाबीर, वाहन चालक अजमेर सिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ------------- रेडक्रॉस--- रविद्र कुमार, सचिव पूनम चंद पूनिया -------------- नगर निगम प्रवीन कुमार, राजेंद्र, रवि सिधवानी, सोनिका

---------- एसडीएम हिसार व हांसी डा. विजेंद्र काद्यान, मलिक अस्पताल हांसी राकेश शर्मा, लेक्चरार, पॉलिटेक्निक कॉलेज आदमपुर ओमप्रकाश, वाटर पंप ऑपरेटर -------------- एनआईसी हिसार आकाश सैन, संजीव ------------- गवर्नमेंट कॉलेज हिसार व महिला आईटीआई कॉलेज डा. सुखबीर सिंह, रामपति, ज्योति, मुकेश रानी, गीता ----------- खेल विभाग-- इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर पूनम, पर्वतारोही अन्नू, इंटरनेशनल हैंडबॉल कोच अनूप सिंह, इंटरनेशनल हैंडबॉल प्लेयर शुभम श्योराण ------------ जिला शिक्षा विभाग डीपीई कुलदीप नैन, लैक्चरार प्रदीप पंघाल, बीईओ सत्यव्रत, ईएसएचएम आदर्श कुमार, बीईओ सुनीता रानी, प्रिसिपल कृष्णा गोयल, प्रिसिपल अमनदीप, अनिल बूरा, रमेश कुमार ----------- सिचाई विभाग--- मनोज कुमार, जिलेदार ----- आयुष विभाग--- सुशीला, जिला आयुर्वेदिक अफसर

chat bot
आपका साथी