620 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा लुवास का भूकंप रोधी कैंपस

लुवास के कुलपति डा. गुरदियाल सिंह ने बताया कि विश्व स्तरीय कैंपस लुवास विश्वविद्यालय का बनाया जाएगा। कैंपस के निर्माण में 620 करोड़ रुपये का खर्च होगा।

By Edited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 09:22 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 11:21 AM (IST)
620 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा लुवास का भूकंप रोधी कैंपस
620 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा लुवास का भूकंप रोधी कैंपस

जेएनएन, हिसार : लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के भूकंप रोधी नए कैंपस का काम तेजी से शुरू हो गया है। अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बनने वाले इस कैंपस के कुलपति कार्यालय और प्रशासनिक भवन की आधारशिला एंव भूमि पूजन रविवार को मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने किया। इस दौरान अतिरिक्त सहायक सचिव (पशुपालन) एसके गुलाटी, कुलपति लुवास डा. गुरदियाल सिंह और कुलपति एचएयू डा. केपी ¨सह मौजूद रहे। सभी ने हवन में आहुति डाली। मुख्य सचिव ने लुवास विवि में निर्माणाधीन डेयरी कालेज का निरीक्षण किया।

लुवास के कुलपति डा. गुरदियाल सिंह ने बताया कि विश्व स्तरीय कैंपस लुवास विश्वविद्यालय का बनाया जाएगा। कैंपस के निर्माण में 620 करोड़ रुपये का खर्च होगा। जहां लुवास में डेयरी कालेज का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसको उच्च गुणवत्ता का बनाया जाएगा। लुवास विवि की सभी बिल्डिंगों को भूकंप रोधी बनाया जाएगा। .

इस प्रकार रहेगा प्रशासनिक भवन का ढांचा
प्रशासनिक भवन में कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन, एसपीओ, सिक्योरिटी ऑफिस, कुलसचिव ऑफिस, छात्र कल्याण निदेशालय, डीन ऑफिस, अनुसंधान निदेशालय आदि ऑफिस बनाए जाएंगे। इस पर 50 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। यह कार्य 21 महीनों के अंदर 21 जून 2020 तक पूरा किया जाएगा। यह पांच मंजिला भवन बनाया जाएगा। वहीं विवि के डेयरी साइंस एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय,चारदीवारी एवं गेट का निर्माण भी किया जा रहा है। लुवास कैंपस को वातानुकूलित बनाया जाएगा। जिसमें सोलर प्लांट का प्रयोग किया जाएगा।

ये रहे मौजूद
आयुक्त डा. राजीव रंजन, उपायुक्त अशोक कुमार मीणा, पुलिस कप्तान शिव चरण अत्री, विवि के डीन डा. दिवाकर शर्मा, अनुसंधान निदेशक डा. प्रवीन गोयल, कुलसचिव डा. हरीश कुमार गुलाटी, एचआरएम निदेशिका डा. निर्मल सांगवान छात्र कल्याण निदेशक डा. त्रिलोक नंदा, मुख्य अभियंता एके मोदी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी